भागलपुर: डीएम के जनता दरबार में मध्य विद्यालय चंधेरी, सबौर के 17 विद्यार्थियों ने सम्मिलित रूप से आवेदन देकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सचिव पर फर्जी हस्ताक्षर से छात्रवृत्ति राशि का वितरण करने का आरोप लगाया है. डीएम की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक ने मामले की सुनवाई करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
अपने आवेदन में विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सचिव ने अब तक छात्रवृत्ति राशि का वितरण नहीं है. यही नहीं दोनों ने छात्रों के फर्जी हस्ताक्षर कर राशि का वितरण दिखा दिया है. जयरामपुर, बिहपुर की मीरा देवी ने आवेदन देकर बताया गया कि कुंवर मध्य विद्यालय काली स्थान जयरामपुर में अध्ययनरत उनके दो पुत्र एवं दो पुत्रियों की उपस्थिति पंजी में दर्ज नहीं की जा रही है. उसने बताया कि पूर्व में पोषाक राशि के वितरण में बरती गई अनियमितता के संबंध में उसने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध शिकायत की थी. इसी कारण से प्रधानाध्यापक द्वारा उनके बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है.
अपर समाहर्ता ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसके अलावा तिलकामांझी विश्वविद्यालय के ओबीसी महिला छात्रवास की छात्रओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने भी जनता दरबार में छात्रवास में पेयजल, विद्युत एवं अन्य समस्याओं के संबंध में एक आवेदन दिया. अपर समाहर्ता श्री पाठक ने जिला कल्याण पदाधिकारी को इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया. गुरुवार को जनता दरबार में कुल 189 मामले आये. अपर समाहर्ता ने सभी मामलों को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के पास भेज दिया गया.