Advertisement
डीआरएम कार्यालय बने, मिले नयी ट्रेन
भागलपुर : रेल बजट से भागलपुर के लोगों व व्यवसायियों का काफी अपेक्षा है. लोगों ने अपनी अपेक्षाओं के बारे में बताया. हर साल रेल बजट से उम्मीद रहती है और फिर निराशा होती है. इस बार भी उम्मीद है कि डीआरएम कार्यालय के लिए रेल बजट में प्रावधान रखा जायेगा. भागलपुर से होकर राजधानी […]
भागलपुर : रेल बजट से भागलपुर के लोगों व व्यवसायियों का काफी अपेक्षा है. लोगों ने अपनी अपेक्षाओं के बारे में बताया.
हर साल रेल बजट से उम्मीद रहती है और फिर निराशा होती है. इस बार भी उम्मीद है कि डीआरएम कार्यालय के लिए रेल बजट में प्रावधान रखा जायेगा.
भागलपुर से होकर राजधानी एक्सप्रेस चलाने की बात बहुत दिनों से हो रही है. यह चलायी जाये. बहुत ट्रेनों का फेरा बढ़ाने की बात हुई थी, जिसे पूरा किया जाये. भागलपुर आनंद विहार सप्ताह में एक दिन चलती है. इसका फेरा बढ़ाने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा. अजमेर जाने वाली गाड़ी को जयपुर तक के लिए बढ़ाने से व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा. नाथनगर और सबौर को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किया जाये.
मुकुटधारी अग्रवाल
अध्यक्ष, इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
डीआरएम कार्यालय के बिना भागलपुर का विकास रुका है. मालदा रेल डिवीजन का सबसे अधिक राजस्व देने वाला भागलपुर स्टेशन है. फिर भी उपेक्षित है. राजस्थान के लिए ट्रेन नहीं मिली है. अहमदाबाद जाने के लिए भी कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं है. अहमदाबाद के लिए डायरेक्ट ट्रेन होनी चाहिए. जयपुर के लिए भी डायरेक्ट ट्रेन की जरूरत है, ताकि व्यवसाय को बढ़ावा मिल सके.
रामगोपाल पोद्दार , अध्यक्ष, इस्टर्न बिहार रेडिमेड होजियरी एसोसिएशन
सीनियर सिटीजन के लिए तत्काल टिकट लेने के समय छूट मिलनी चाहिए. बोगी पर विज्ञापन लगाने से रेलवे की आमदनी बढ़ जायेगी. इससे विकास कार्य पर खर्च हो सकेगा. गाड़ियों का नामकरण कंपनी के नाम पर कर दिया जाये और उन्हें ही मेंटेनेंस की जिम्मेदारी दी जाये, तो रेलवे को इससे राजस्व की प्राप्ति होगी. बजट में जो भी घोषणा होती है, उस परियोजना को समय पर रेलवे पूरा करे.
जगदीशपुर बाजोरिया, व्यवसायी, लोहापट्टी
भागलपुर और साहेबगंज के बीच रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य की प्रगति धीमी है. अगर इसे समय पर पूरा कर लिया जाता, तो रेलवे की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रहती और ट्रेनों का विलंब से चलना लगभग रुक जाता.भागलपुर को पहले डीआरएम कार्यालय चाहिए. इससे भागलपुर का विकास जुड़ा है. इस रेल बजट से उम्मीद है कि डीआरएम कार्यालय जरूर खुलेगा.
अभिनव कुमार, बासुकीनाथ कॉलोनी, भागलपुर
रेलवे पूर्व की घोषणाएं पहले पूरी करे. इसके बाद ही कोई नयी घोषणाएं करे, तो ज्यादा बेहतर होगा. इस बार के बजट में डीआरएम कार्यालय का प्रावधान रखा जाये. इससे भागलपुर वासियों की उम्मीद जुड़ी है. शाम साढ़े चार बजे से लेकर रात 11 के बीच पटना के लिए भी भागलपुर से ट्रेन दिया जाये.
अतुल कुमार, तिलकामांझी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement