भागलपुर: मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मारूफचक स्थित न्यू कॉलोनी निवासी अगरबत्ती व्यवसायी शिव शंकर प्रसाद गुप्ता की पुत्र वधू शिल्पा साव की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गयी. मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मो जमील असगर ने परिजनों का फर्द बयान लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शिल्पा के माता-पिता को घटना की सूचना दी गयी है. वह कोलकाता से भागलपुर के लिए रवाना हो गये हैं. घटना बुधवार को दिन के करीब डेढ़ बजे की है.
पुलिस को दिये गये बयान में परिजनों ने बताया कि दिन के करीब डेढ़ बजे शिव शंकर गुप्ता के पुत्र राज कुमार गुप्ता की पत्नी शिल्पा साव अपने छत की बालकनी में कपड़ा सुखाने के लिए कुरसी पर खड़ी हुई. धोखे से वह नीचे गली में गिर गयी. उस समय घर के ग्राउंड फ्लोर पर शिल्पा के ससुर, सास व भैसुर थे. मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना जब परिजनों को दी तो वे लोग शिल्पा को एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गये.
जहां से उसे चिकित्सक ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने की सलाह दी. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और शव को देखने के बाद पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया.