17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह के अंदर पूर्ण कराएं कार्ड बनाने का काम

– राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कोर कमेटी की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश – फिलहाल तीन प्रखंडों में शुरू हुआ काम, एजेंसी ने सौंपा कार्य का रोडमैप वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने का काम आने वाले तीन माह के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश डीएम डॉ वीरेंद्र […]

– राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कोर कमेटी की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश – फिलहाल तीन प्रखंडों में शुरू हुआ काम, एजेंसी ने सौंपा कार्य का रोडमैप वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने का काम आने वाले तीन माह के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने दिया. वह गुरुवार को बीमा योजना की कोर कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में बताया गया कि फिलहाल तीन प्रखंड सुलतानगंज, शाहकुंड व नाथनगर में स्मार्ट कार्ड बनाने का काम शुरू हो चुका है. स्मार्ट कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 30 रुपये लिये जा रहे हैं. इस कार्ड के आधार पर 30 हजार रुपये तक का इलाज मुफ्त किया जायेगा. डीएम डॉ यादव ने योजना का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश देते हुए इस संबंध में होर्डिंग व बैनर जिला में विभिन्न स्थानों पर लगाने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया. एजेंसी की ओर से बैठक में इसके लिए रोडमैप भी समर्पित किया गया. बैठक में योजना के नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, लेबर अफसर सुधांशु कुमार, बीमा प्रदाता कंपनी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के पदाधिकारी, एमडी इंडिया के स्टेट हेड सुजीत राय चौधरी, कार्ड बनाने वाली एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय धानुका, जिला समन्वय विजेंद्र कुमार अकेला आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें