भागलपुर: मंगलवार को मेयर दीपक भुवानियां ने ओबसी पीजी गल्र्स सहित कई हॉस्टल का निरीक्षण किया. मेयर के साथ विवि के डीएसडब्लू, विवि अभियंता व अधीक्षिका भी साथ थी.
मेयर ने एक से चार नंबर हॉस्टल का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने जलापूर्ति, बिजली, साफ-सफाई व केरोसिन आवंटन के अनुरूप नहीं मिलने की शिकायत की.
मेयर ने वहां उपस्थित अभियंता को दो दिनों के अंदर कैंपस में लगे सीएफएल को ठीक करने का निर्देश दिया. निरीक्षण में पार्षद रामाशीष मंडल सहित विवि के अभियंता व डॉ किरण सिंह उपस्थित थी.