– भागलपुर,जमुई व मुंगेर प्रतिष्ठान के लिए होगी खरीद- जमुई व मुंगेर प्रतिष्ठान के लिए 15-15 बस – भागलपुर के लिए 38 बस- अभी तीनों प्रतिष्ठान में निगम के मात्र आठ बसों का होता है परिचालनसंवाददाताभागलपुर : पथ परिवहन निगम अपनी आय को बढ़ाने के लिए 68 नयी बसों की खरीद करेगा. भागलपुर,जमुई व मुंगेर प्रतिष्ठान के लिए नयी बस की खरीद की जायेगी. खरीदे जानेवाले बसों में वॉल्वो, हाइटेक और सेमी डीलक्स हैं. इन बसों की खरीद और रूट की सारी जानकारी का प्रस्ताव निगम द्वारा मुख्यालय को भेज दिया गया है. जल्द की बसों की खरीद की अनुमति मिलने की संभावना है. अनुमति मिलते ही बसों की खरीद हो जायेगी. भेजे गये प्रस्ताव में भागलपुर डिपो के लिए 38,जमुई व मुंगेर के लिए 15-15 बस चलाने की बात कही गयी है. इन बसों के आने से परिवहन निगम की आय बढ़ेगी. 52 और 35 सीट वाला होगा बस खरीदे जाने वाले 68 बसों में बॉल्वो व हाइटेक में 35-35 सीट और सेमी डीलक्स बस में 52 सीटें होगी. परिवहन निगम के इन बसों के रख-रखाव की जिम्मेवारी डिपो की होगी. पथ परिवहन निगम के तीनों डिपो से मात्र आठ बसों का परिचालन हो रहा है. भागलपुर डिपो से एक पूर्णिया, एक कटिहार और तीन देवघर रूट में परिचालन हो रहा है. वहीं जमुई डिपो में दो और मुंगेर डिपो में एक बस का परिचालन हो रहा है. वहीं निगम सूत्रों की माने तो पुरानी खराब बसों की जल्द निलामी की जायेगी.कोटपथ परिवहन निगम अपने तीनों डिपो के लिए 68 बस की खरीद करेगा. बसों की खरीद व उसके रूट का प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया गया है. जल्द बसों के खरीद की अनुमति मिल जायेगी. देवेश कुमार चौरसिया,सांख्यिकी पदाधिकारी.
BREAKING NEWS
68 नयी बसें खरीदेगा परिवहन निगम
– भागलपुर,जमुई व मुंगेर प्रतिष्ठान के लिए होगी खरीद- जमुई व मुंगेर प्रतिष्ठान के लिए 15-15 बस – भागलपुर के लिए 38 बस- अभी तीनों प्रतिष्ठान में निगम के मात्र आठ बसों का होता है परिचालनसंवाददाताभागलपुर : पथ परिवहन निगम अपनी आय को बढ़ाने के लिए 68 नयी बसों की खरीद करेगा. भागलपुर,जमुई व मुंगेर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement