जिला स्कूल, मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय, मारवाड़ी पाठशाला, महादेव सिंह महाविद्यालय, इंटर स्तरीय मुसलिम कॉलेज, झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय, टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल, महिला महाविद्यालय काजीवलीचक के प्राचार्यो ने बताया कि इंटर परीक्षा को लेकर डेस्क -बेंच की कमी नहीं होगी. लेकिन 27 व 28 फरवरी को भाषा की परीक्षा होने के कारण आइएससी व आइकॉम के परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण डेस्क -बेंच की कमी हो सकती है.
इस संबंध में शिक्षा विभाग को सूचित कर दिया गया है. इधर, प्रभारी डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि इंटर की परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिन विद्यालयों में वीक्षकों की कमी थी, वहां वीक्षक उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान अगर कोई वीक्षक परीक्षा हॉल में बैठे रहते हैं, या फिर हॉल से बाहर खड़े रहते हैं, तो उन्हें तत्काल प्रभाव से उसी समय हटा दिया जायेगा. सभी केंद्रों पर परीक्षार्थी व उनके एडमिट कार्ड का वीडियो ग्राफी करायी जायेगी. परीक्षा हॉल में जाने से पहले परीक्षार्थियों की जांच की जायेगी. परीक्षा केंद्र से 500 मीटर तक 144 धारा लागू रहेगा. विद्यालय व कॉलेज परिसर में भीड़ लगने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया है.