कहलगांव. इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण संचालन के लिए अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में एएसपी नीरज कुमार सिंह, कहलगांव थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्य नारायण पंडित, अंचलाधिकारी लंबोदर झा व चारों केंद्रों के केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में श्री अंसारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा के दिन सभी केंद्रों पर 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगा. शारदा पाठशाला हाइस्कूल गणपत सिंह हाइस्कूल व एसएसवी कॉलेज में छात्राओं का केंद्र है. इन सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि छात्रा केंद्रों पर लड़कियों की फिक्सिंग जांच के लिए कनात (कपड़े का घेरा) बना देंगे. सभी केंद्राधीक्षकों से केंद्र की तैयारी व परीक्षार्थी की संख्या की जानकारी ली व निर्देश दिया कि एक डेस्क पर दो परीक्षार्थी ही बैठायेंगे.कोई भी छात्र-छात्राएं मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं करेंगे. केंद्राधीक्षक माइकिंग की व्यवस्था रखेंगे. सभी वीक्षक को आई कार्ड निर्गत करेंगे जिसमें कमरा संख्या अंकित रहेगा. वीक्षक के अलावा वीडियो कैमरा, पानी पिलाने वाले सहित अन्य कर्मी को भी आई कार्ड निर्गत करेंगे. प्रत्येक सेंटर पर ग्लूकोज, शुद्ध पानी, ओआरएस रखने का निर्देश दिया. चिकित्सा प्रभारी को निर्देशित किया कि सभी छात्रा के केंद्रों पर एक -एक एएनएम की प्रतिनियुक्ति कर देंगे. एसएसवी कॉलेज के ऊपर दोपहिया वाहन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा. शारदा केंद्राधीक्षक कामेश्वर रजक, गणपत सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, एसएसवी कॉलेज राघवेंद्र नारायण आर्य, बीपी वर्मा कॉलेज सीताराम मंडल उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
परीक्षा में मोबाइल लेकर परीक्षार्थी नहीं पहंुचेंगे
कहलगांव. इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण संचालन के लिए अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में एएसपी नीरज कुमार सिंह, कहलगांव थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्य नारायण पंडित, अंचलाधिकारी लंबोदर झा व चारों केंद्रों के केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में श्री अंसारी ने निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement