– गिरफ्तारी के बाद 17 दिनों से जेएलएनएमसीएच में भरती था आरोपी नाजीर- हालत बिगड़ी तो जेएलएनएमसीएच से आइजीएमएस रेफर – 2007 में तत्कालीन डीएम के आदेश से दर्ज हुई थी प्राथमिकी – नवगछिया के ग्रामीणों ने लगाया था घूस मांगने का आरोपसंवाददाता, भागलपुर आदमपुर पुलिस ने घूसखोरी के आरोप में सन्हौला प्रखंड के नाजीर रवि रंजन सोरेन को गिरफ्तार किया हैै. रवि की गिरफ्तारी 29 जनवरी को हुई थी, लेकिन गिरफ्तारी की बाद अचानक आरोपी नाजीर की तबीयत बिगड़ गयी. उसे आदमपुर पुलिस ने जेएलएनएमसीएच में भरती कराया था, लेकिन हालत में सुधार होता न देख जेएलएनएमसीएच के डॉक्टरों ने नाजीर को आइजीएमएस पटना रेफर कर दिया गया. उनके पेट में कुछ बीमारी है. रविवार को आदमपुर पुलिस की अभिरक्षा में नाजीर को पटना ले जाया गया. नाजीर के खिलाफ आदमपुर थाने में कांड संख्या-75/2007 दर्ज है. इस केस की आइओ सिटी एएसपी वीणा कुमारी हैं. 2007 में नाजीर समाहरणालय के सामान्य शाखा में पदस्थापित थे. इस दौरान नवगछिया के एक ग्रामीण ने उन पर घूस मांगने का आरोप लगाया था. इस मामले में नाजीर के खिलाफ विभागीय जांच हुई और उसमें वे बरी हो गये. कारण शिकायतकर्ता उपस्थित नहीं हुआ और न ही कोई साक्ष्य दे पाया, लेकिन थाने में दर्ज मामला सुपरविजन में सत्य पाया गया. इस आधार पर नाजीर को भीखनपुर स्थित आवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया.
BREAKING NEWS
घूसखोरी के आरोप में सन्हौला प्रखंड का नाजीर गिरफ्तार
– गिरफ्तारी के बाद 17 दिनों से जेएलएनएमसीएच में भरती था आरोपी नाजीर- हालत बिगड़ी तो जेएलएनएमसीएच से आइजीएमएस रेफर – 2007 में तत्कालीन डीएम के आदेश से दर्ज हुई थी प्राथमिकी – नवगछिया के ग्रामीणों ने लगाया था घूस मांगने का आरोपसंवाददाता, भागलपुर आदमपुर पुलिस ने घूसखोरी के आरोप में सन्हौला प्रखंड के नाजीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement