7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम के बिना दुनिया हो जायेगी बंजर

-वेलेंटाइन डे पर प्रेम की आजादी और नफरत की राजनीति विषयक परिचर्चाफोटो नंबर : विद्या सागर संवाददाता,भागलपुरआइसा और इनौस के संयुक्त तत्वावधान में रिसर्च हॉस्टल परिसर में वेलेंटाइन डे पर शनिवार को प्रेम की आजादी और नफरत की राजनीति विषयक परिचर्चा हुई. हिंदी विभाग के प्रो अरविंद कुमार ने कहा कि प्रेम के अभाव में […]

-वेलेंटाइन डे पर प्रेम की आजादी और नफरत की राजनीति विषयक परिचर्चाफोटो नंबर : विद्या सागर संवाददाता,भागलपुरआइसा और इनौस के संयुक्त तत्वावधान में रिसर्च हॉस्टल परिसर में वेलेंटाइन डे पर शनिवार को प्रेम की आजादी और नफरत की राजनीति विषयक परिचर्चा हुई. हिंदी विभाग के प्रो अरविंद कुमार ने कहा कि प्रेम के अभाव में दुनिया बंजर हो जायेगी. किसी भी समाज में प्रेम की आजादी होनी चाहिए. वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी प्रो चंद्रेश ने कहा कि आज बाजार प्रेम पर हमला कर रहा है. इस दौरान माले नेता गौरी शंकर व नीतू के सहजीवन की घोषणा की गयी. भाकपा माले के जिला सचिव रिंकु ने कहा प्रेम की आजादी की लड़ाई लड़ने वालों को सांप्रदायिक फासीवादी राजनीति को निशाने पर लेना होगा. आइसा की राज्य अध्यक्ष रिंकी ने कहा यथास्थिति को बहाल रखने वाली ताकतें प्रेम को घृणा की चीज समझते हैं. नयी सदी के युवक -युवतियां इस घृणित मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे. प्रो फारूक अली ने कहा हर बालिग युवक -युवती को प्रेम करने की आजादी होनी चाहिए. संविधान इसकी इजाजत देता है. शशांक सिंह, इनौस नेता ओम सुधा, डॉ मुकेश, विंदेश्वरी मंडल, महेश यादव, रेणु मंडल, रणवीर यादव, रामा मंडल, प्रवीण कुशवाहा, लालू यादव, इंद्रदेव, अमन, पवन, अक्षय, डॉ निवेदिता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें