-प्रेमी-प्रेमिका ने किया प्यार का इजहार -शादीशुदा ने दोहराया प्यार का संकल्प -डेढ़ लाख रुपये के बिके फूल फोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरवेलेंटाइन डे पर शनिवार को शहर के युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. इसी उत्साह के कारण बाजार में भी अनुकूल असर दिखा. खासकर फूल बाजार व गिफ्ट बाजार में युवाओं की भीड़ उमड़ी. केवल फूल बाजार में डेढ़ लाख रुपये तक का कारोबार हुआ. गिफ्ट बाजार में आठ लाख रुपये तक का कारोबार हुआ. हालांकि भागलपुर में महानगरीय संस्कृति अभी कम ही दिख रही है.फूल कारोबारी आशीष कुमार का कहना है कि शहर में 10 फूल कारोबारी हैं. उनके यहां पर केवल 14 हजार रुपये तक का कारोबार हुआ, जबकि उनकी दुकान छोटी है. वेलेंटाइन डे के दिन केवल 300 गुलाब की बिक्री हुई. इसी तरह हरेक फूल दुकानों में 300 से 400गुलाब की बिक्री हुई, जबकि रोज डे के दिन 700 गुलाब की बिक्री हुई. एक-एक गुलाब 20 से 30 रुपये पीस तक बिका. वहीं बुके 200 से 250 रुपये तक के बिके. एक दुकान में 15 से 20 बुके की बिक्री हुई. वहीं दूसरे फूल कारोबारी गणेश मालाकार ने बताया कुछेक अवसर ही होते हैं, जिसमें फूल की बिक्री होती है. अभी लगन भी चल रहा है. वेलेंटाइन डे ने फूल कारोबार को हवा दे दी. वहीं गिफ्ट कारोबारी आशुतोष नंदन शर्मा ने बताया पूरे शहर में आठ लाख रुपये तक के गिफ्ट बिक्री की संभावना है. गिफ्ट में चॉकलेट, गुलाब, गुलदस्ता, टेडीवियर, लव मीटर, वेब्रेट हर्ट, शो-पीस आदि की खूब बिक्री हुई.
BREAKING NEWS
गुलाब भेंट कर कहा … हेप्पी वेलेंटाइन डे
-प्रेमी-प्रेमिका ने किया प्यार का इजहार -शादीशुदा ने दोहराया प्यार का संकल्प -डेढ़ लाख रुपये के बिके फूल फोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरवेलेंटाइन डे पर शनिवार को शहर के युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. इसी उत्साह के कारण बाजार में भी अनुकूल असर दिखा. खासकर फूल बाजार व गिफ्ट बाजार में युवाओं की भीड़ उमड़ी. केवल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement