14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निहारिका, अनुपमा व प्रीति श्रेष्ठ वक्ता चयनित

-एसएम कॉलेज में आयोजित की गयी वाद-विवाद प्रतियोगिताफोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरएसएम कॉलेज में शुक्रवार को साहित्यिक परिषद की ओर से वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का विषय ‘आत्म सम्मान के प्रति जागरूकता ही महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा कवच बन सकता है’ था. इसमें 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. अधिकतर प्रतिभागियों ने पक्ष में […]

-एसएम कॉलेज में आयोजित की गयी वाद-विवाद प्रतियोगिताफोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरएसएम कॉलेज में शुक्रवार को साहित्यिक परिषद की ओर से वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का विषय ‘आत्म सम्मान के प्रति जागरूकता ही महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा कवच बन सकता है’ था. इसमें 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. अधिकतर प्रतिभागियों ने पक्ष में विचार व्यक्त किया. छात्राओं ने इस बात पर बल दिया कि आत्मसम्मान महिला उत्पीड़न के खिलाफ सबसे सशक्त हथियार है. इसके लिए शिक्षा ही जनचेतना का काम कर सकती है. महिलाओं के खिलाफ घरों से लेकर बाहर तक हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए शैक्षणिक व आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनना पड़ेगा. कुछ छात्राओं ने विषय के विपक्ष में अपनी बातें रखी. सर्व श्रेष्ठ टीम में निभा कुमारी (पक्ष में) और वैशाली (विपक्ष में) चुनी गयी. निहारिका सिंह, अनुपमा व प्रीति प्रिया सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में चयनित की गयी. राजेश्वरी गोस्वामी व ज्योति कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मंच संचालन डॉ रमन सिन्हा ने किया. प्राचार्य डॉ मीना रानी ने छात्राओं को और भी बेहतर करने का सुझाव दिया. निर्णायक मंडल में डॉ राजभूषण प्रसाद, डॉ शोभा साहा व डॉ नुसरत युनूस थे. मौके पर परिषद की सचिव डॉ तबस्सुम परवीन, प्रो माला सिन्हा, डॉ आरती सिन्हा, डॉ अनुराधा प्रसाद, डॉ नीलम, डॉ नाहिद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें