– केंद्रीय लाइब्रेरी के बगल में खुलेगा कैंटीन-पुस्तकालय समिति की बैठक में निर्णयफोटो : पुस्तकों का लोगोवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बुधवार को पुस्तकालय समिति की बैठक हुई. पुस्तक की खरीदारी के लिए एक नियमावली बनायी गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि इसी नियमावली के आधार पर केंद्रीय पुस्तकालय, पीजी विभाग व कॉलेज में किताबों की खरीद होगी. अब तक 13 प्रकाशकों ने विवि में पुस्तक बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. किताबें उन्हीं से खरीदी जायेगी. सभी विभागाध्यक्ष को पत्र से सूचित करने का निर्देश दिया गया कि वे कम से कम दो प्रतिष्ठित जर्नल का नाम दें, जो खरीदी जा सके. पांच लाख रुपये से सामाजिक विज्ञान व कॉमर्स संकाय में हिंदी माध्यम की पुस्तकें खरीदी जायेंगी. पुस्तकों की सूची संबंधित विभागाध्यक्षों से मंगाने को कहा गया. वर्ष 2015 में पत्रिका की खरीद के लिए एक लाख 25 हजार की राशि आवंटित की गयी. केंद्रीय लाइब्रेरी से सटे पुराने भवन की मरम्मत कर पुन: कैंटीन चालू करने का निर्णय लिया गया. पानी की सुविधा के लिए बोरिंग व वाटर टैंक की सुविधा केंद्रीय पुस्तकालय में दी जायेगी. केंद्रीय पुस्तकालय में एक नया ट्रांसफारमर लगाने के लिए बिजली विभाग से त्वरित प्रक्रिया के लिए संपर्क करने को कहा गया. केंद्रीय पुस्तकालय में 20 केवी का ध्वनि रहित जेनरेटर खरीदा जायेगा. साइबर लाइब्रेरी बनाने के लिए कमरा दुरुस्त कराने को कहा गया. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने की. मौके पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय, लाइब्रेरी इंचार्ज प्रो बीके सिंह, डीन प्रो केएलबी सिंह, डॉ विजय सिंह, प्रो रूखसाना नसर, प्रो तुलाकृष्ण झा, लाइब्रेरी के डायरेक्टर प्रो वसंत कुमार चौधरी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पुस्तक खरीद के लिए टीएमबीयू ने बनायी नियमावली
– केंद्रीय लाइब्रेरी के बगल में खुलेगा कैंटीन-पुस्तकालय समिति की बैठक में निर्णयफोटो : पुस्तकों का लोगोवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बुधवार को पुस्तकालय समिति की बैठक हुई. पुस्तक की खरीदारी के लिए एक नियमावली बनायी गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि इसी नियमावली के आधार पर केंद्रीय पुस्तकालय, पीजी विभाग व कॉलेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement