तसवीर विद्यासागर- घेराबंदी का एजेंसी को दिया जायेगा निर्देश – मेडिकल कॉलेज की अतिक्रमित जमीन मुक्त, अधीक्षक से सीओ ने लिखित लिया पत्रवरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की अतिक्रमित जमीन को बुधवार को जिला प्रशासन ने मुक्त करा दिया. इस दौरान खंजरपुर, मुसहरी घाट व डीएम आवास से आगे बरारी रोड स्थित बनाये गये पक्के मकान को तोड़ कर हटाया गया. जगदीशपुर सीओ ने बताया कि एक सप्ताह से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज की जमीन को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है. इस बाबत अधीक्षक डॉ आरसी मंडल से लिखित पत्र भी लिया गया है. जिसमें लिखा गया है कि सभी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है. इधर शाम में बरारी रोड स्थित बने पक्के मकान को तोड़ने के दौरान महिलाओं ने विरोध किया और कोर्ट के पेपर दिखा रही थी. उनका कहना था कि हमलोगों के पास कोर्ट का आदेश है कि यह जमीन अतिक्रमित नहीं है. लेकिन प्रशासन ने हमारे घर को तोड़ दिया. वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मेडिकल कॉरपोरेशन द्वारा चयनित एजेंसी द्वारा जमीन की घेराबंदी की जा रही है. एजेंसी को कहा जायेगा कि जल्द से जल्द घेराबंदी का कार्य करें ताकि दोबारा हटाये गये स्थानों पर अतिक्रमण न हो.
BREAKING NEWS
खंजरपुर व डीएम आवास के पास से खाली हुआ अतिक्रमण
तसवीर विद्यासागर- घेराबंदी का एजेंसी को दिया जायेगा निर्देश – मेडिकल कॉलेज की अतिक्रमित जमीन मुक्त, अधीक्षक से सीओ ने लिखित लिया पत्रवरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की अतिक्रमित जमीन को बुधवार को जिला प्रशासन ने मुक्त करा दिया. इस दौरान खंजरपुर, मुसहरी घाट व डीएम आवास से आगे बरारी रोड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement