21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 वर्ष से अधिक की सेवा, प्रोन्नति एक भी नहीं

– प्रगतिशील शिक्षक संघ ने धरना में उठायी प्रोन्नति की मांगफोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरप्रगतिशील शिक्षक संघ की ओर से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में मंगलवार को धरना दिया गया. धरना में शिक्षकों ने आरोप लगाया कि वर्तमान कुलपति के समक्ष संघ के शिष्टमंडल की ओर से कई बार शिक्षकों की समस्याएं […]

– प्रगतिशील शिक्षक संघ ने धरना में उठायी प्रोन्नति की मांगफोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरप्रगतिशील शिक्षक संघ की ओर से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में मंगलवार को धरना दिया गया. धरना में शिक्षकों ने आरोप लगाया कि वर्तमान कुलपति के समक्ष संघ के शिष्टमंडल की ओर से कई बार शिक्षकों की समस्याएं रखी. समस्याएं दूर करने का भरोसा भी मिला, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. संघ ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं की गयी, तो उग्र आंदोलन होगा. विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों की सेवा 30 वर्ष से भी अधिक हो गयी, लेकिन उन्हें एक भी प्रोन्नति नहीं मिली है. जिन्हें प्रोन्नति मिली भी, उनकी तिथि की विसंगति दूर नहीं हो पायी है. संघ के अध्यक्ष डॉ अरविंद पंजियारा ने आरोप लगाया कि एक ही विश्वविद्यालय में किसी शिक्षक को इलीजिबलिटी तिथि से, किसी को पद सृजन की तिथि से, तो किसी को विवि में अंतर्लीनीकरण की तिथि से प्रोन्नति दी गयी है. यह नेचुरल जस्टिस का अपमान है. विवि के सिंडिकेट, सीनेट सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, लेकिन चुनाव नहीं कराया जा रहा है. समयसीमा तय कर शिक्षकों की समस्या दूर करने की मांग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें