अब दोनों पुलों का टेंडर फिर से होगा.टेंडर में दोनों पुलों के निर्माण की लागत करीब 28 करोड़ रखी गयी थी. चंपा पुल के लिए करीब 16 करोड़ एवं भैना पुल के लिए करीब 12 करोड़ की लागत को शामिल किया गया था.
भैना व चंपा पुल का फिर से होगा टेंडर
भागलपुर: भैना और चंपा पुल का मंगलवार को होने वाला फाइनल टेंडर ( रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) रद्द कर दिया गया है. चंपा पुल के पहले चरण के टेंडर के लिए कोई भी ठेकेदार आगे नहीं आया और भैना पुल का टेंडर एसपी सिंगला ने डाला था. ठेकेदार के आगे नहीं आने और सिंगल टेंडर के […]
भागलपुर: भैना और चंपा पुल का मंगलवार को होने वाला फाइनल टेंडर ( रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) रद्द कर दिया गया है. चंपा पुल के पहले चरण के टेंडर के लिए कोई भी ठेकेदार आगे नहीं आया और भैना पुल का टेंडर एसपी सिंगला ने डाला था. ठेकेदार के आगे नहीं आने और सिंगल टेंडर के कारण दोनों पुल का फाइनल टेंडर की तिथि को रद्द करना पड़ा है.
चंपा पुल के पहले चरण का टेंडर के लिए कोई ठेकेदार आगे नहीं आया और भैना पुल का सिंगल टेंडर हुआ. इस कारण फाइनल टेंडर रद्द करना पड़ा है. अब दोनों पुल का फिर से टेंडर होगा.
केदार बैठा, अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव सह अपर आयुक्त,एनएच, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement