भागलपुर : सबौर थाना क्षेत्र के लैलख गांव के लोग अपराधी जुगेश उर्फ जुगवा के भय से रतजगा कर रहे हैं. पुलिस जुगवा की गिरफ्तार के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
स्थानीय लोग बताते हैं कि जुगवा की मां द्वारा संचालित आपराधिक गिरोह में दो दर्जन से ज्यादा युवक हैं, जो हत्या, लूट व अपहरण करते रहे हैं. पुलिस लैलख के निरंजन मंडल के 17 वर्षीय पुत्र रवि मंडल को खोज रही है, लेकिन उसका पता नहीं चला है.
निरंजन मंडल ने पुलिस को बताया है कि उनके पुत्र की हत्या हो गयी है. जुगवा रेल के आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है. पिछले दिनों वह जेल से जमानत पर बाहर निकला है. लैलख के लोग जुगवा के खिलाफ कुछ भी बताने में कतरा रहे हैं. ग्रामीणों को भय है कि अगर वे पुलिस की मदद करेंगे तो उनकी हत्या हो सकती है.
* दो थाने की पुलिस ने दी दबिश
सबौर थाना क्षेत्र के लैलख गांव में जुगवा की गिरफ्तारी को लेकर सबौर और जीरो माइल थानाध्यक्षों ने संयुक्त अभियान चलाया. जीरो माइल थानाध्यक्ष रोहित कुमार व सबौर थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने दहशत जदा ग्रामीणों को आश्वस्त कराया कि जुगवा को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि अगर उन्हें गांव में जुगवा दिख जो सूचित करें. उनके नाम को गुप्त रखा जायेगा.