भागलपुर: लाख कोशिशों के बाद भी जेएलएनएमसीएच में खून की दलाली नहीं रुक रही है. नतीजतन परिजनों के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन की भी परेशानी बढ़ी हुई है.
प्रबंधन खून की दलाली रोकने का नया नियम बनाती है तो दलाल दूसरे तरीके इजाद कर लेते हैं. ऐसे में डोनरों के कूपन पर जरूरतमंद मरीजों को खून मिल रहा है या नहीं यह पता करना मुश्किल हो रहा है.
चिकित्सकों के अनुसार अधिकतर परिजन अपने मरीजों को रक्त देने से परहेज करते हैं और रक्त के सौदागरों से संपर्क करने लगते हैं. इस संबंध में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रेखा झा ने बताया कि जब तक इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होगी, दलाली को रोकना मुश्किल है.