भागलपुर: क्षत्रिय युवा मंच की ओर से नौ अगस्त को मनायी जाने वाली क्रांति दिवस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. शुक्रवार को मंच के कार्यकर्ताओं ने संयोजक डॉ राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम की सफलता के लिए शहर के मशाकचक, मानिक सरकार, आकाशवाणी, आदमपुर, खंजरपुर आदि मोहल्ले में जन संपर्क अभियान चलाया.
मंच के संयोजक डॉ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंच ने नौ अगस्त को क्रांति दिवस उत्सव के रूप में मनाने का फैसला लिया है और इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. नौ अगस्त को सुबह सात बजे क्रांति रथ जीरोमाइल से प्रबुद्ध जनों द्वारा रवाना किया जायेगा, जो तिलकामांझी, सरदार पटेल, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, जय प्रकाश नारायण, भगत सिंह जैसे वीर सपूतों के मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. मोटर साइकिल जत्था के कार्यकर्ता वीर सपूतों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. श्री सिंह ने जन संपर्क अभियान के दौरान युवाओं को क्रांति दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत जानकारी दी व शहर के एक-एक परिवार के सदस्यों को क्रांति दिवस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की.
उन्होंने कहा कि मोटर साइकिल जत्था क्रांति रथ के साथ शहर के विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरेगा. इस दौरान देश भक्ति की गूंज गूंजेगी. जन संपर्क अभियान में अमित सिंह, संजय सिंह, डॉ प्रभात सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, कृष्णदेवनाथ खड़गाहा, मनोज सिंह, सुनील सिंह, संतोष सिंह, रूपेश सिंह, राहुल सिंह, प्रिय रंजन सिंह, दुष्यंत सिंह, समरजीत सिंह, आशीष सिंह, सुमित सिंह, रंजन सिंह, रोहित सिंह, अंशुल सिंह, हर्ष सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.