10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता. एक देसी पिस्तौल और तीन कारतूस की बरामदगी, तीन नक्सली गिरफ्तार

नवगछिया: भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर कोसी नगरपारा बहियार से भवानीपुर ओपी के थानाध्यक्ष एके आजाद ने गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में तीन कथित नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के अमनी ग्राम निवासी बिनो सदा, डब्लू पासवान और खगड़िया के ही चौथम थाना क्षेत्र के […]

नवगछिया: भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर कोसी नगरपारा बहियार से भवानीपुर ओपी के थानाध्यक्ष एके आजाद ने गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में तीन कथित नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है.

तीनों खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के अमनी ग्राम निवासी बिनो सदा, डब्लू पासवान और खगड़िया के ही चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव के निवासी सरोज पासवान हैं. तीनों में से एक के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और तीन कारतूस भी बरामद किया है. नवगछिया एसपी ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है कि तीनों पर नक्सल गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप हैं.

तीनों पिछले दिनों हुए दवा व्यवसायी आशा टोला निवासी रवि शर्मा के अपहरण मामले में भवानीपुर थाना का वांछित था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोसी दियारा में छापेमारी कर तीनों को दबोचने में सफलता पायी है. पुलिस स्तर से जानकारी दी गयी है कि खगड़िया जिले के कई थानों में उपरोक्त अपराधियों के विरुद्ध नक्सल गतिविधि में शामिल होने के आरोप है. पुलिस ने कहा कि तीनों भवानीपुर थाना क्षेत्र के इलाके में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने समय से पहले ही तीनों की मंशा को विफल कर दिया. बिनो सदा पर खगड़िया, नवगछिया में एक दर्जन से भी अधिक मामले में दर्ज हैं.

कहते हैं एसपी : नवगछिया के पुलिस कप्तान शेखर कुमार ने कहा कि भवानीपुर पुलिस ने नक्सली गतिविधयों में संलिप्त रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर एक उपलब्धि हासिल की है. तीनों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
ये है आपराधिक इतिहास
पुलिस स्तर से मिली जानकारी के अनुसार बिनो सदा मानसी थाना क्षेत्र कांड संख्या 12/99 और 100/03 में में लूट और 17 सीए एक्ट, चौथम थाना कांड संख्या 145/98 में 17 नवंबर 1998 को मजमा लगा कर गोली मार कर हत्या करने और शव को छुपाने के मामले में आरोपी है. चौथम थाना कांड संख्या 12/99 के भी संगीन मामले में बिनो सदा आरोपी है. वहीं सरोज दास परवत्ता थाना कांड संख्या 35/10 में हत्या के प्रयास व 17 सीए एक्ट में आरोपी है. परवत्ता थाना कांड संख्या 69/13 में भी सरोज दास हत्या के प्रयास मामले में आरोपी है. डब्लू पासवान परवत्ता थाना कांड संख्या 97/10 लूट के मामले में आरोपी है. जानकारी मिली है कि पिछले वर्ष दवा व्यवसायी के अपहरण कांड में तीनों अपराधियों की संलिप्तता रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें