– कैसे लेंगे वाहन चलाने की ट्रेनिंग, शहर में मात्र दो ड्राइविंग स्कूल- किसी के पास स्कार्पिर्यो, तो किसी के पास है मारुति 800- नये नियम के लागू होने पर बढ़ेगी वाहनों की संख्या – दो क्लच-ब्रेक वाले वाहन से दी जाती है ट्रेनिंग – फोटो मनोजसंवाददाता,भागलपुर. परिवहन विभाग के नये निर्देश के अनुसार अब वाहनों के स्थायी लाइसेंस बनाने के लिए ड्राइविंग स्कूल में 30 दिनों की ट्रेनिंग को अनिवार्य है, लेकिन दोनों ड्राइविंग स्कूल के पास पर्याप्त मात्रा में दो पहिया व चार पहिया वाहन नहीं हैं. दोनों स्कूल के पास मात्र तीन-तीन चार पहिया व दो-दो दोपहिया वाहन हैं. दोनों स्कूल के संचालकों का कहना है कि नयी ट्रेनिंग व्यवस्था के निर्देश के बाद विभाग से अनुमति मिलने पर गाडि़यों की संख्या को बढ़ायी जायेगी. दोनों स्कूल के पास दो-दो ट्रेनर हैं, जो बहुत कम हैं. अभ्यर्थी को ट्रेनिंग स्कूल के बने कमरे में जाती है. अभी दोनों स्कूल के पास लगभग 30 अभ्यर्थी हैं. कुछ तो अपनी गाड़ी को लेकर आते हैं. नयी व्यवस्था बनी, तो अभी के 55 सौ रुपये के फीस में बढ़ोतरी की जा सकती है. भागलपुर मोटर ड्राइविंग स्कूल के पास एक मारुति 800 जो बहुत पुरानी है. इसके अलावे एक सुमो विक्टा व एक मारुति ऑल्टो है. प्रिंस ड्राइविंग स्कूल के पास एक मारुति वैन, स्कार्पियो व एक बोलेरो गाड़ी है. भागलपुर मोटर ड्राइविंग स्कूल के संचालक हीरा लाल ने कहा कि नये ट्रेनिंग के निर्देश के बाद विभाग से निर्देश मिलने पर गाडि़यों की संख्या बढ़ायी जायेगी. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग लेने वाले अभ्यर्थी को मोटर संबंधी सभी तरह की ट्रेनिंग चार घंटे भागलपुर मोटर ड्राइविंग स्कूल में सुबह छह बजे से 10 बजे तक दी जाती है.
BREAKING NEWS
ड्राइविंग स्कूलों के पास मात्र छह चार पहिया वाहन
– कैसे लेंगे वाहन चलाने की ट्रेनिंग, शहर में मात्र दो ड्राइविंग स्कूल- किसी के पास स्कार्पिर्यो, तो किसी के पास है मारुति 800- नये नियम के लागू होने पर बढ़ेगी वाहनों की संख्या – दो क्लच-ब्रेक वाले वाहन से दी जाती है ट्रेनिंग – फोटो मनोजसंवाददाता,भागलपुर. परिवहन विभाग के नये निर्देश के अनुसार अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement