10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदू सम्मेलन से विहिप के एक धड़े ने किया किनारा

वरीय संवाददाता भागलपुर : विश्व हिंदू परिषद के विभाग उपाध्यक्ष रोशन मंडल ने आठ फरवरी को बूढ़ानाथ स्थित पार्क में होनेवाले हिंदू सम्मेलन से किनारा कर लिया है. शुक्रवार को इसे लेकर चिंता हरणेश्वर मंदिर में बैठक की गयी. उन्होंने बताया कि विहिप के बैनर तले आज तक किसी भी राजनीतिक दल के व्यक्ति को […]

वरीय संवाददाता भागलपुर : विश्व हिंदू परिषद के विभाग उपाध्यक्ष रोशन मंडल ने आठ फरवरी को बूढ़ानाथ स्थित पार्क में होनेवाले हिंदू सम्मेलन से किनारा कर लिया है. शुक्रवार को इसे लेकर चिंता हरणेश्वर मंदिर में बैठक की गयी. उन्होंने बताया कि विहिप के बैनर तले आज तक किसी भी राजनीतिक दल के व्यक्ति को मंच पर नहीं लाया गया. लेकिन प्रांत पदाधिकारी द्वारा नियमों को ताक पर रख कर मनमानी की जा रही है. इसके खिलाफ विहिप जिला, नगर व बजरंग दल के सारे प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे. उनका कहना है कि यह धार्मिक संगठन है राजनीतिक मंच नहीं है. हमलोग इसका विरोध करते हैं. बैठक में गुलाबी रजक, संजय पासवान, कैलाश पासवान, संजय भागलपुरी, रामकृष्ण, जगतराम साह कर्णपुरी, राकेश यादव, अभिषेक तांती, विक्की रुपेश, चितरंजन घोष, संतोष शर्मा, अभिमन्यु, संगीता राय, अश्विनी आर्य, राकेश साह, दिवाकर गुप्ता, बबलू राय, निकेतन मिश्रा, डॉ लखन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें