7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिरी दिन 10 ने भरे परचे

कहलगांव. कहलगांव प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन 10 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये. मोहनपुर गोघट्ठा में मुखिया पद पर पूर्व मुखिया की पत्नी मीना देवी, प्रभात कुमार सिंह, रामपुर पंचायत में सरपंच पद के लिए ललित कुमार दास, नानू देवी, राजेश कुमार ने परचे भरे. ग्राम पंचायत सदस्य में […]

कहलगांव. कहलगांव प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन 10 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये. मोहनपुर गोघट्ठा में मुखिया पद पर पूर्व मुखिया की पत्नी मीना देवी, प्रभात कुमार सिंह, रामपुर पंचायत में सरपंच पद के लिए ललित कुमार दास, नानू देवी, राजेश कुमार ने परचे भरे. ग्राम पंचायत सदस्य में भोलसर वार्ड नंबर-5 में विलास सिंह, कुर्मा पंचायत के वार्ड संख्या-7 में सदस्य पद पर पुरुषोत्तम कुमार, मोहनपुर गोघट्ठा के वार्ड-3 में पंच पद पर दशरथ महतो एवं वार्ड-4 में पंच पद में चुल्हाय पासवान व जानीडीह पंचायत के वार्ड नंबर-2 में वार्ड सदस्य के लिए इरित्या देवी ने परचे दाखिल किये. सलेमपुर सैनी व पक्कीसराय में ग्राम पंच पद पर कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ. मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंच में कुल रिक्त 14 पदों में 27 लोगों ने नामांकन दर्ज कराया. मुखिया पद में 6, सरपंच पद पर 7, वार्ड सदस्य पद पर 9 एवं पंच पद पर 5 लोगों ने परचे भरे. संवीक्षा 9 फरवरी को होगी. नाम वापसी 10 व 11 फरवरी को होगी. मतदान एक मार्च को एवं मतगणना दो फरवरी को होगी. डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण कहलगांव. भागलपुर उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को कहलगांव प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड कार्यालय, मनरेगा कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने अभिलेखों, उपस्थिति पंजी, पूर्व की निरीक्षण पंजी, आगत निर्गत पंजी की जांच की. श्री सिंह ने प्रखंड परिसर स्थित पुराने-नये सभी भवनों को देखा. जर्जर पड़े पुराने व बेकार भवनों को गिराने के लिए अनुशंसा लेने को कहा. बन रहे मनरेगा भवन, पशुपालन भवन, ट्रायसम भवन, प्रखंड विकास पदाधिकारी आवास सहित सभी भवनों का निरीक्षण किया. उन्होंने नवनिर्मित अंचल कार्यालय भवन को भी देखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें