बीआरपी ने नगर निगम बीइओ व डीइओ को हेडमास्टर के खिलाफ विद्यालय देरी से खोलने की लिखित शिकायत की है. बीआरपी ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा उन्हें बार -बार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि विद्यालय के हेडमास्टर समय से विद्यालय नहीं खोलते हैं. शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय में पठन -पाठन सुचारु रूप से नहीं होता है. इस बारे में शिक्षा विभाग को कई बार लिखित भी दिया गया है.
लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. छात्र विष्णु कुमार, दीपक कुमार, आदि छात्रों ने बताया कि नियमित रूप से कक्षा नहीं चलती है. विद्यालय के हेडमास्टर शांति जायसवाल ने बताया कि विद्यालय की चाबी स्थानीय लोगों के पास रह गया था. दो दिन पहले लोगों ने विद्यालय परिसर में विष्णु भगवान की प्रतिमा बैठायी थी. प्रतिमा विसजर्न को लेकर स्थानीय लोगों ने विद्यालय की चाबी अपने पास रखी थी.चाबी नहीं दिये जाने के कारण विद्यालय खोलने में थोड़ा विलंब हो गया. शिक्षकों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.