Advertisement
सूचना शाखा में चिपकाया सूचना बोर्ड
भागलपुर: जिला लोक सूचना शाखा की जानकारी के लिए कोई सूचना बोर्ड नहीं होने के साथ-साथ अन्य अभाव पर न अपना कार्यालय, न पर्याप्त कर्मी शीर्षक से प्रभात खबर ने गुरुवार को खबर छापा. खबर छपते ही कार्यालय में कागज का बोर्ड बना कर दीवार पर चिपका दिया गया, ताकि लोगों को शाखा की जानकारी […]
भागलपुर: जिला लोक सूचना शाखा की जानकारी के लिए कोई सूचना बोर्ड नहीं होने के साथ-साथ अन्य अभाव पर न अपना कार्यालय, न पर्याप्त कर्मी शीर्षक से प्रभात खबर ने गुरुवार को खबर छापा.
खबर छपते ही कार्यालय में कागज का बोर्ड बना कर दीवार पर चिपका दिया गया, ताकि लोगों को शाखा की जानकारी मिल सके. जिला लोक सूचना शाखा में हरेक वर्ष 400 से 600 तक आवेदन आते हैं. वहीं प्रथम अपील 200 से 350 तक आते हैं. यहां पर संसाधन के अभाव में आवेदकों को खड़ा रहना पड़ता है. कभी-कभी पांच-पांच आवेदक एक साथ कार्यालय पहुंच जाते हैं. इससे एक से दो कुरसी की उपलब्धता और संकीर्ण जगह में खड़े होने में भी दिक्कत होती है. मालूम हो कि यह शाखा जिला भू हदबंदी शाखा में किसी तरह से चल रहा है.
आते हैं सूचना के आवेदन
यहां पर जिला राजस्व शाखा, जिला सामान्य शाखा, जिला नजारत शाखा, जिला गोपनीय शाखा, स्थापना शाखा, जिला पंचायत शाखा, अभिलेखागार आदि से संबंधित सूचना के आवेदन आते हैं. विभिन्न प्रखंड, अंचल, अनुमंडल आदि के लोक सूचना पदाधिकारी से संबंधित सूचना आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं. यहां पर अधिकांश सूचना इंदिरा आवास, तेल उठाव, खतियान आदि से संबंधित आवेदन आते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement