17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाखिल खारिज की गति धीमी, लोग परेशान

सबौर अंचल में जनवरी 2015 से 243 दाखिल खारिज मामला लंबित- एलपीसी के 85 आवेदन में 39 लंबित प्रतिनिधि,सबौर सबौर अंचल के आरटीपीएस केंद्र में काफी धीमी गति से काम चल रहा है. लोगों को जमीन का दाखिल खारिज और एलपीसी बनवाने जैसी सेवा नहीं मिल रही है. लोगों को रोज-रोज अंचल का चक्कर काटना […]

सबौर अंचल में जनवरी 2015 से 243 दाखिल खारिज मामला लंबित- एलपीसी के 85 आवेदन में 39 लंबित प्रतिनिधि,सबौर सबौर अंचल के आरटीपीएस केंद्र में काफी धीमी गति से काम चल रहा है. लोगों को जमीन का दाखिल खारिज और एलपीसी बनवाने जैसी सेवा नहीं मिल रही है. लोगों को रोज-रोज अंचल का चक्कर काटना पड़ रहा है. अंचल स्थित आरटीपीएस काउंटर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2015 में 265 लोगों ने दाखिल खारिज का आवेदन दिया था, जिसमें 243 आवेदन आज भी लंबित है. 85 लोगों ने एलपीसी के लिए आवेदन किया, इसमें 39 आवेदन लंबित है. अंचलाधिकारी का कहना है कि इस अंचल में एक राजस्व कर्मी और एक सीआइ ही काम कर रहे हैं. ऐसे में मामला लंबित होना स्वाभाविक है. जिला से कर्मी की मांग की गयी है, लेकिन अभी तक कर्मी नहीं मिला है. आम लोगों के अनुसार दाखिल-खारिज व एलपीसी बनवाने में बिचौलिया हावी हैं. यहीं कारण है कि कर्मियों के अभाव का रोना रोकर काम में जान बूझ कर देरी किया जा रहा है. जो लोग पैसा खर्च कर रहे हैं, उनका काम जल्द हो जाता है. इस समय कुछ किसानों को कृषि लोन और पैक्स में धान बेचने में एलपीसी की मांग की जा रहीं है, इसके लिए भी किसान परेशान हैं. जनवरी माह का आरटीपीएस का आंकड़ाविषय दिया आवेदन लंबित आवेदनदाखिल खारिज 265 243एलपीसी 85 39आवास 551 135आय 439 112जाति 626 162

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें