(तसवीर : छोटू के कल के फोल्डर में )- हाल मधुसूदनपुर थाने में रह रहे सैप और होमगार्ड के जवानों का- बोरा बिछा कर जमीन पर रात गुजार रहे हैं जवान- चारपाई उपलब्ध कराने के लिए जवानों ने लिखा थानेदार को पत्रसंवाददाता, भागलपुर मधुसूदनपुर थाने में रह रहे सैप और होमगार्ड के जवान को सर्दी के इस मौसम में जमीन पर सोना पड़ रह रहा है. इससे दो जवान बीमार पड़ गये हैं. चारपाई उपलब्ध कराने के लिए जवानों ने थानेदार को पत्र भी लिखा, लेकिन इस पर विभाग गंभीर नहीं हुआ. सैप के जवान अनुबंध पर बहाल हुए हैं, इस कारण उन्हें चारपाई नहीं दी गयी. थाने में अप्रैल 2014 से छह सैप के जवान तैनात हैं. चारपाई के अभाव में जवानों को बैरक में जमीन पर सोना पड़ रहा है. इससे जाड़े में उन्हें काफी परेशानी होती है. कनकनी से बचने के लिए जवानों ने बिस्तर के नीचे बोरा बिछा दिया है. लेकिन इस ठंड में वह भी कारगर नहीं है. जबकि पुलिस लाइन में कई चारपाई, चौकी खराब हो रही है. सैप के जवान प्रखंड कार्यालय के बैरक में रहते हैं. उसमें खिड़की और दरवाजे टूटे हुए हैं. बैरक के चारों ओर जंगल-झाड़, मवेशियों का खटाल है. इससे जवानों को रोजाना सांप और चूहे से सामना होता है. गत दिनों एक जवान के बिस्तार में सांप और चूहा घुस गया था. सैप जवान रामानंद ठाकुर को दो बार मच्छरदानी के भीतर घुस कर चूहे ने काट भी लिया है. इससे जमीन पर सोने पर जवानों को काफी भय लगता है. जवानों ने विभाग से चारपाई उपलब्ध कराने की मांग की है.
BREAKING NEWS
ेेसर्दी में जमीन पर बिस्तर, सांप-चूहे से सामना
(तसवीर : छोटू के कल के फोल्डर में )- हाल मधुसूदनपुर थाने में रह रहे सैप और होमगार्ड के जवानों का- बोरा बिछा कर जमीन पर रात गुजार रहे हैं जवान- चारपाई उपलब्ध कराने के लिए जवानों ने लिखा थानेदार को पत्रसंवाददाता, भागलपुर मधुसूदनपुर थाने में रह रहे सैप और होमगार्ड के जवान को सर्दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement