13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट कार्ड से रेल टिकट की खरीदारी

भागलपुर: रेल टिकट खरीदने के लिए अब जेब में पैसा लेकर चलने की जरूरत नहीं है. मेट्रो रेल की तर्ज पर अब कार्ड से ही रेल टिकट की खरीदारी हो सकेगी. स्मार्ट युग में यात्रियों को स्मार्ट बनाने के लिए भारतीय रेलवे देश भर में गो-इंडिया स्मार्ट कार्ड लागू करने जा रही है. इस कार्ड […]

भागलपुर: रेल टिकट खरीदने के लिए अब जेब में पैसा लेकर चलने की जरूरत नहीं है. मेट्रो रेल की तर्ज पर अब कार्ड से ही रेल टिकट की खरीदारी हो सकेगी. स्मार्ट युग में यात्रियों को स्मार्ट बनाने के लिए भारतीय रेलवे देश भर में गो-इंडिया स्मार्ट कार्ड लागू करने जा रही है. इस कार्ड के जरिये यात्री बिना कैश दिये रेल के आरक्षित व अनारक्षित टिकट खरीद सकेंगे. बुकिंग काउंटर के अलावे ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन(एटीवीएम) पर भी कार्ड काम करेगा.

खास बात यह है कि ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट खरीदने पर यात्रियों को पांच फीसदी छूट भी मिलेगी. इससे काउंटर पर खुदरा पैसे के झंझट से भी छुटकारा मिलेगा और समय भी बचेगा. दिल्ली, मुंबई, हावड़ा के बाद देश भर में लागू किये जाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. प्रथम चरण में दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रूट के सभी स्टेशनों पर गो-इंडिया स्मार्ट कार्ड की सुविधा शुरू होगी. रेलवे का गो-इंडिया स्मार्ट कार्ड अगले कुछ महीने में भागलपुर, नवगछिया समेत देश के सभी स्टेशनों पर चलेगा.

कैसे बनेगा स्मार्ट कार्ड
कोई भी यात्री महज 70 रुपये में गो-इंडिया स्मार्ट कार्ड बनवा सकेंगे. इसमें यात्री को 20 रुपये का बैलेंस भी मिलेगा. इसके बाद यात्री न्यूनतम 20 रुपये से लेकर 10 हजार तक रिचार्ज करा सकेंगे. स्मार्ट कार्ड की वेलिडिटी भी अब लाइफटाइम कर दी गयी है. अब तक कार्ड का उपयोग छह महीने तक नहीं होने पर यह बंद हो जाता था. अब छह माह बाद भी 50 रु. का रीचार्ज करा कर इसे एक्टिवेट किया जा सकेगा.
नहीं मिल पायेगा रियायती टिकट. किसी भी श्रेणी के जो यात्री रियायत पर आरक्षित व अनारक्षित टिकट चाहते हैं, वे इस कार्ड का उपयोग नहीं कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें नकद राशि ही खर्च करनी होगी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार स्मार्ट कार्ड से क्लॉक रूम और रिटायरिंग रूम बुकिंग की भी सुविधा होगी. इसको लेकर रेल मंत्रलय ने स्मार्ट कार्ड के लिए रेलवे कंप्यूटर सिस्टम में बदलाव करने के निर्देश जारी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें