10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण के बाद अब रवि के गैस एजेंसी में चोरी

– कहलगांव में स्थित है एआर कुकिंग गैस एजेंसी – रवि के छोटे भाई राकेश ने दर्ज करायी प्राथमिकी- चोरों ने एजेंसी के कार्यालय का शटर तोड़ा- एजेंसी से चुराये 40 हजार कैश- खोजी कुत्ता भी नहीं ढूंढ़ सका चोरों का सुरागफोटो, चोरी की घटना के बाद एजेंसी के अंदर बिखरा पड़ा सामान.प्रतिनिधि, कहलगांवपेट्रोल पंप […]

– कहलगांव में स्थित है एआर कुकिंग गैस एजेंसी – रवि के छोटे भाई राकेश ने दर्ज करायी प्राथमिकी- चोरों ने एजेंसी के कार्यालय का शटर तोड़ा- एजेंसी से चुराये 40 हजार कैश- खोजी कुत्ता भी नहीं ढूंढ़ सका चोरों का सुरागफोटो, चोरी की घटना के बाद एजेंसी के अंदर बिखरा पड़ा सामान.प्रतिनिधि, कहलगांवपेट्रोल पंप मालिक रवि कुमार के अपहरण के बाद अब उसके कहलगांव स्थित गैंस एजेंसी में चोरी हो गयी. चोरों ने शुक्रवार की रात गणपत सिंह हाइस्कूल के सामने एनएच-80 पर एआर कुकिंग गैस एजेंसी का शटर तोड़ कर काउंटर से 40 हजार रुपये चुरा लिये. नाइट गार्ड को दी धमकीएजेंसी के नाइट गार्ड ने शटर टूटने की आवाज सुनी, तो वह दुकान के पास पहुंचा. वह घटनास्थल पर पहंुचा तो चोरों को देखा. चोरों ने उसे धमकी दी. नेपाली नाइट गार्ड ने चौक पर स्थित गश्ती पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस के पहंुचने से पहले चोर भागने में सफल रहे. परिवार को बनाया जा रहा है निशानारवि के छोटे भाई और एआर कुकिंग गैस के प्रोपराइटर राकेश कुमार ने बताया कि काउंटर से 40 हजार रुपये गायब है. बाकी सामान की चोरी नहीं हुई है. सामान को इधर-उधर बिखेर कर पैसे को खोजा है. घटनास्थल पर कहलगांव थाना की पुलिस पहंुची व एनटीपीसी से खोजी कुत्ते को बुलाया गया. कुत्ता भी चोरों का सुराग नहीं ढूंढ़ पाया. खोजी कुत्ता रेल लाइन किनारे बसे मुसहरी टोला में जाकर वापस लौट आया. इस घटना के बाद पहले से दहशत में जी रहे रवि और राकेश के परिजन और भी खौफजदा हैं. लगातार इस परिवार को निशाना बनाया जा रहा है. उधर, रवि की बरामदगी के बाद शनिवार को कोर्ट में उसका 164 के तहत बयान हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें