10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू

कहलगांव. कहलगांव प्रखंड में रिक्त पदों के लिए नामांकन शुरू हो गया है. मोहनपुर गोघट्टा में मुखिया पद, रामपुर पंचायत में सरपंच पद एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए जानीडीह वार्ड नंबर-2, भोलसर वार्ड नंबर-5, कुर्मा वार्ड नंबर-7, वंशीपुर वार्ड नंबर-13, सदानंदपुर वैसा वार्ड नंबर-7 एवं 11 एवं ग्राम पंचायत पंच पद के लिए पक्कीसराय […]

कहलगांव. कहलगांव प्रखंड में रिक्त पदों के लिए नामांकन शुरू हो गया है. मोहनपुर गोघट्टा में मुखिया पद, रामपुर पंचायत में सरपंच पद एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए जानीडीह वार्ड नंबर-2, भोलसर वार्ड नंबर-5, कुर्मा वार्ड नंबर-7, वंशीपुर वार्ड नंबर-13, सदानंदपुर वैसा वार्ड नंबर-7 एवं 11 एवं ग्राम पंचायत पंच पद के लिए पक्कीसराय वार्ड नंबर-4, सलेमपुर सैनी वार्ड नंबर-4, मोहनपुर गोघट्टा वार्ड नंबर 3 एवं 4 अंतीचक वार्ड नंबर-8, भोलसर वार्ड नंबर-1 में चुनाव होने हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित ने बताया कि 30 जनवरी से छह फरवरी तक नामांकन होगा. संवीक्षा 9 को होगी, नाम वापसी 10 व 11 को होगी. मतदान एक मार्च को और मतगणना दो मार्च को होगी. घर नहीं बनाने वाले लाभुकों से वापस लें पैसे कहलगांव. प्रखंड के ट्रायसम भवन में अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में इंदिरा आवास, बाल विकास, मनरेगा एवं राजस्व की समीक्षा की गयी. इंदिरा आवास सहायकों से कहा गया कि जिन लाभुकों ने पैसे लेकर घर नहीं बनाया है, उन्हें घर बनाने के लिए प्रेरित करें या वसूली की प्रक्रिया शुरू करें. इंदिरा आवास सहायक व रोकड़पाल के काम पर उन्होंने असंतोष जताया. इनके वेतन से 20 प्रतिशत कटौती का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. ग्राम पंचायत एकचारी के इंदिरा आवास सहायक मनोज कुमार का काम संतोषजनक नहीं होने पर उनसे बीडीओ को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. एसडीओ ने पर्यवेक्षिकाओं से कहा कि जहां विकास भवन में आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं, उनकी सूची उपलब्ध करायें. साथ ही सीडीपीओ अपने स्तर से जांच करें. उन्होंने कहा कि जहां-जहां सरकारी भवन नहीं है, वहां सरकारी भवन या स्कूल में केंद्र को शिफ्ट करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें