10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण बैंक में भी जा सकेगी गैस सब्सिडी की राशि

वरीय संवाददाता, भागलपुर अब ग्रामीण बैंक के उपभोक्ताओं को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है और न ही उन्हें गैस पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसी अन्य बैंक में अपना खाता खुलवाने की आवश्यकता है. बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में भी डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर टू एलपीजी (डीबीटीएल) के तहत घरेलू गैस की सब्सिडी की […]

वरीय संवाददाता, भागलपुर अब ग्रामीण बैंक के उपभोक्ताओं को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है और न ही उन्हें गैस पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसी अन्य बैंक में अपना खाता खुलवाने की आवश्यकता है. बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में भी डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर टू एलपीजी (डीबीटीएल) के तहत घरेलू गैस की सब्सिडी की राशि ट्रांसफर हो पायेगी. कोलकाता स्थित नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआइ) से ग्रामीण बैंक भी लिंक हो गया है. इंडेन कंपनी के डीजीएम पुष्कर आनंद ने बताया कि एनपीसीआइ से लिंक हो जाने के कारण अब ग्रामीण बैंक के उपभोक्ताओं के खाते में भी सब्सिडी की राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जिला में 4700 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका खाता ग्रामीण बैंक की शाखाओं में है. पूर्व में उन्होंने ऐसे उपभोक्ताओं को अन्यत्र बैंक में खाता खोलने को कहा था. इससे उपभोक्ताओं के साथ-साथ गैस एजेंसियों की भी परेशानी बढ़ गयी थी, लेकिन एनपीसीआइ ने लिंक देकर उन्हें राहत दी है. लिंक मिलने के साथ ही शनिवार से ही उपभोक्ताओं के अकाउंट में सब्सिडी की राशि ट्रांसफर होना भी शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें