तसवीर- घटिया खाना व कीमत बढ़ाने के विरोध में सेकेंड इयर की छात्राओं ने मेस के भोजन का किया बहिष्कार- कहा किसी तरह चला रहे काम, स्कूल प्रबंधन ने मेस को लेकर खड़े किये हाथ- कहा अधीक्षक कार्यालय से होती है मेस की मॉनीटरिंग वरीय संवाददाता, भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित जीएनएम स्कूल में पढ़नेवाली 72 छात्राएं भोजन कहां कर रही हैं और क्या खाती हैं, यह स्कूल प्रबंधन को पता नहीं है. सेकेंड इयर की 72 छात्राओं ने मेस के खाना का बहिष्कार कर दिया है. उनका कहना है कि एक तो घटिया खाना दिया जाता था, उस पर अब हर माह तीन सौ रुपये अतिरिक्त राशि देने का दबाव दिया जा रहा है. ऐसे में हमलोग कैसे अपना गुजारा करेंगे. तीन सौ रुपये का बोझ एक वर्ष में 3600 रुपये होता है. यह हमलोगों के लिए फिलहाल संभव नहीं है. शनिवार को सीनियर व सेकेंड इयर की छात्राएं हॉस्टल में अपने घर से लाये गये पकवान खा रही थी. छात्राओं ने बताया कि मेस से जैसा भोजन मिलता था, हमलोग खा लेते थे. अब कहा जा रहा है कि पैसे बढ़ा कर दो, तो बेहतर भोजन मिलेगा. शुरुआत में पंद्रह सौ रुपये देने पर भी घटिया भोजन ही दिया जाता था. वहीं स्कूल प्रबंधन से जब भोजन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पता नहीं लड़कियां क्या खाती हैं. यह जानते हैं कि 72 छात्राएं मेस का खाना नहीं खा रही है. प्रभारी प्राचार्य बेला अग्रवाल का कहना है कि मेस की मॉनीटरिंग अधीक्षक कार्यालय से की जाती है. इसमें हमलोगों का कोई रोल नहीं रहता है..
BREAKING NEWS
तो जीएनएम की 72 छात्राएं कहां से ले रही भोजन?
तसवीर- घटिया खाना व कीमत बढ़ाने के विरोध में सेकेंड इयर की छात्राओं ने मेस के भोजन का किया बहिष्कार- कहा किसी तरह चला रहे काम, स्कूल प्रबंधन ने मेस को लेकर खड़े किये हाथ- कहा अधीक्षक कार्यालय से होती है मेस की मॉनीटरिंग वरीय संवाददाता, भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित जीएनएम स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement