14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूबीआइ की लगमा हाट शाखा में सेंधमारी

कहलगांव: यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया(यूबीआइ) की लगमा हाट शाखा में गुरुवार की देर रात चोरों ने सेंधमारी कर लॉकर तोड़ने का प्रयास किया. चोरों ने स्ट्रांग रूम में घुस कर लॉकर का सेफ गार्ड तोड़ने का प्रयास किया. बैंक पूर्व प्रमुख भोला प्रसाद साह के मकान की दूसरी मंजिल पर है. पीछे से दीवार काट […]

कहलगांव: यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया(यूबीआइ) की लगमा हाट शाखा में गुरुवार की देर रात चोरों ने सेंधमारी कर लॉकर तोड़ने का प्रयास किया. चोरों ने स्ट्रांग रूम में घुस कर लॉकर का सेफ गार्ड तोड़ने का प्रयास किया. बैंक पूर्व प्रमुख भोला प्रसाद साह के मकान की दूसरी मंजिल पर है.
पीछे से दीवार काट कर घुसे चोर : बैंक के अंदर घुसने के लिए चोरों ने बैंक से सटे जयप्रकाश साह के घर की छत पर चढ़ कर स्ट्रांग रूम की दीवार को पीछे से काटा. फिर इसी रास्ते से सेफ तक पहुंचे. सुबह करीब 7:30 बजे सूचना मिलने पर बैंक प्रबंधक रमेश कुमार पहुंचे. इसके बाद उन्होंने कहलगांव थाना को सूचना दी. थाना प्रभारी के आने के बाद बैंक को खोला गया.
ताला तोड़ने की भी कोशिश : बैंक के नीचे ग्राउंड फ्लोर की सीढ़ी के दरवाजे में लगा ताला अन्य दिनों की तरह सहजता से नहीं खुला. आशंका है कि चोरों ने बैंक के अंदर घुसने के लिए इस ताला को भी तोड़ने का प्रयास किया होगा. इस कारण ताला में कुछ खराबी आ गयी. पुलिस ने बैंक का जायजा लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन की जा रही है.
स्ट्रांग रूम में सेफ गार्ड को चोरों ने तोड़ने का प्रयास किया है. अन्य कोई सामान की चोरी नहीं हुई है. प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया गया है.
रमेश कुमार, बैंक प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें