Advertisement
शाहकुंड के ऑनर किलिंग का मामला: हत्यारे पिता को फांसी की सजा
भागलपुर: शाहकुंड निवासी प्रकाश यादव को अपनी बेटी शबनम की हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनायी गयी. तृतीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश जनार्दन त्रिपाठी ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाते हुए 25 हजार रुपये का अर्थ दंड भी लगाया. अर्थदंड नहीं देने पर आरोपी को दो वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. […]
भागलपुर: शाहकुंड निवासी प्रकाश यादव को अपनी बेटी शबनम की हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनायी गयी. तृतीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश जनार्दन त्रिपाठी ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाते हुए 25 हजार रुपये का अर्थ दंड भी लगाया. अर्थदंड नहीं देने पर आरोपी को दो वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. इसी केस में अदालत ने प्रकाश यादव के चचेरे भाई गनौरी यादव व लल्लू यादव को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. अदालत ने अपनी टिप्पणी में घटना को भयावह करार दिया है.
न्यायालय में चला था शबनम के बालिग होने का केस : शाहकुंड निवासी प्रकाश यादव को दो लड़का विशाल व बमबम तथा एक लड़की शबनम थी. वर्ष 2013 में शबनम ने अपनी मर्जी से शादी कर ली. मगर न्यायालय में शबनम के बालिग नहीं होने का केस चला. इसमें न्यायालय ने शबनम को उसके पिता के पास रहने का आदेश दिया. प्रकाश यादव अपनी बेटी को लोक लाज की वजह से गांव में नहीं रखना चाहता था. इस कारण उसने शबनम को दरियापुर नगर में उसके नाना नरेश यादव के पास भेज दिया. वहां शबनम पढ़ाई करने लगी. इस बीच प्रकाश यादव शबनम की शादी के लिए लड़का तलाशने लगा.
इलाज कराने की बात कह लेकर घर से निकला : शबनम अपनी मर्जी से शादी की जिद करती रही. इस बात को लेकर कई बार प्रकाश यादव व शबनम में बहस भी हुई. 14 सितंबर 2013 को प्रकाश यादव अपने चचेरे भाई गनौरी यादव व लल्लू यादव के साथ दरियापुर नगर पहुंचा. वहां नाना नरेश यादव को उसने बेटी शबनम का इलाज कराने की बात कही और तीन बजे शबनम व दोनों चचेरे भाई के साथ बोलेरो पर निकले. उसी दिन रात 9 बजे के करीब नाना को शबनम की मौत की सूचना मिली.
शबनम के नाना ने दर्ज करायी थी शिकायत : नाना नरेश यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि 14 सितंबर को इलाज के लिए शबनम को प्रकाश यादव अपने चचेरे भाई के साथ ले गया था. उसने बताया कि शबनम की हत्या उसके पिता प्रकाश यादव ने की है. इसके बाद वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड में उसके शव को लेकर आये. पुलिस ने नरेश यादव की शिकायत पर पिता प्रकाश यादव, दोनों चचेरे भाई गनौरी यादव तथा लल्लू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement