7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएस कॉलेज: नैक टीम के सदस्यों ने कर्मचारियों से पूछा सवाल, मिल रहे अनुदान से कितने संतुष्ट हैं

भागलपुर: महादेव सिंह कॉलेज में नैक की पीयर टीम ने दूसरे दिन शुक्रवार को कॉलेज के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. पुस्तकालय, एनसीसी व स्पोर्ट्स शाखा में भी गये. कर्मचारी व शिक्षकों से बातचीत की. शनिवार को एग्जिट मीटिंग के बाद नैक टीम चली जायेगी. टीम की रिपोर्ट के आधार पर नैक द्वारा कॉलेज को […]

भागलपुर: महादेव सिंह कॉलेज में नैक की पीयर टीम ने दूसरे दिन शुक्रवार को कॉलेज के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. पुस्तकालय, एनसीसी व स्पोर्ट्स शाखा में भी गये. कर्मचारी व शिक्षकों से बातचीत की. शनिवार को एग्जिट मीटिंग के बाद नैक टीम चली जायेगी. टीम की रिपोर्ट के आधार पर नैक द्वारा कॉलेज को ग्रेड प्रदान किया जायेगा. ज्ञात हो कि नैक टीम को पहले दिन मीडियाकर्मियों के साथ घूमने में असहजता महसूस नहीं हुई, लेकिन दूसरे दिन कॉलेज प्रशासन से कहलवाया कि निरीक्षण के दौरान वे मीडिकर्मियों के साथ नहीं रहेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नैक टीम के सदस्यों ने कला संकाय के विभागों का निरीक्षण किया. छात्रों की उपस्थिति पंजी, विभाग की उपलब्धि, विवि स्तर पर टॉपर छात्र देने की उपलब्धि आदि की जानकारी संबंधित विभागों के अध्यक्ष व शिक्षकों से मांगी. कर्मचारियों से पूछा कि कितना अनुदान मिलता है. कर्मचारियों का कहना था कि तृतीय वर्ग को 2700 और चतुर्थ वर्ग को 1800 रुपये महीना मिलता है. पूछा कि क्या इससे संतुष्टि मिलती है. कर्मचारियों ने कहा कि इतने कम अनुदान से क्या संतुष्टि मिलेगी.
इसके बाद एनसीसी, स्पोर्ट्स विभाग व यूजीसी द्वारा बन रहे गल्र्स हॉस्टल का भी निरीक्षण किया. शिक्षकों से बंद कमरे में पूछताछ की. शिक्षकों से जर्नल, सेमिनार, शोध कार्य पर पूछताछ की गयी. पूछा कि छात्रों को कैसे पढ़ाते हैं और कितनी कक्षाएं करते हैं. भविष्य की योजना क्या है. टीम के सदस्य लाइब्रेरी भी गये. पूछा कि छात्रों को कैसे पुस्तक देते हैं. अंतिम बार पुस्तकें कब दी. पुस्तकालय में किस-किस तरह की और कितनी किताबें हैं. सुधार करने का सुझाव भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें