भागलपुर: पंजाब नेशनल बैंक, भागलपुर और बांका की ओर से गुरुद्वारा रोड स्थित विनीत होटल में शुक्रवार को एकदिवसीय मेगा लोन शिविर लगाया गया. इसका उद्घाटन बिहार शरीफ के मंडल प्रमुख कुलदीप शर्मा ने किया.
शिविर में ऋण के लिए 125 ग्राहकों ने आवेदन दिये. इसमें 2.65 करोड़ का लोन स्वीकृत किया गया. मौके पर मंडल प्रमुख श्री शर्मा ने लोन के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के प्रोडक्ट के बारे में भी ग्राहकों को बताया. बैंकिंग सेवा-सुविधा के प्रति ग्राहकों को जागरूक करने का भी प्रयास किया गया. पंजाब नेशनल बैंक रि बाजार शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मुनीब कुमार ने बताया कि ग्राहकों को कृषि, आवास, शिक्षा, ऑटो एवं व्यावसायिक ऋण दिया गया है. इस मेगा लोन शिविर में भागलपुर व बांका के जिला समन्वयक एके मस्से, पीएनबी, सिटी शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक डीपी देव समेत 12 शाखाओं के शाखा प्रबंधक, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.