– विश्व कुष्ठ दिवस पर छात्राओं व स्वयं सेवी संगठनों ने निकाली रैली- प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली छात्राओं को किया पुरस्कृत वरीय संवाददाता, भागलपुर महात्मा गांधी की 68वीं पुण्य तिथि पर शुक्रवार को विश्व कुष्ठ दिवस के मौके पर लेप्रा सोसाइटी, दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल, केनरा बैंक और जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी. सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर डॉ संजय कुमार ने रवाना किया. रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला स्कूल के सभागार में एक सभा में परिणत हो गयी. इस मौके पर डॉ संजय कुमार ने कहा कि कुष्ठ लाइलाज बीमारी नहीं है. आप रोग से घृणा करें पर रोगी से प्रेम से पेश आएं. कार्यक्रम के दौरान मरीजों के लिए फुट वियर मेला का आयोजन किया गया. जिसमें पसंद के अनुसार फूट वियर दिये गये. इस दौरान दो मिनट का मौन रख कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर 70 मरीजों को दवा व अन्य जरूरी चीजें दी गयी. कार्यक्रम में दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक संजय कुमार पासवान, सफाली युवा क्लब के अध्यक्ष डॉ फारूक अली, लेप्रा सोसाइटी के मनोज कुमार, विनय, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अब्दुल रब्बानी, राजकीय कन्या विद्यालय, एएनएम स्कूल की छात्राओं ने भी भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कार दिया गया. जिसमें प्रथम पुरस्कार खुशबू राज, द्वितीय पुरस्कार रिया कुमारी एवं तृतीय में सनावसी कुमारी को दिया गया. मंच संचालन छाया पांडे ने किया.
BREAKING NEWS
रोग से करें घृणा रोगी से नहीं, उन्हें लगाएं गले
– विश्व कुष्ठ दिवस पर छात्राओं व स्वयं सेवी संगठनों ने निकाली रैली- प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली छात्राओं को किया पुरस्कृत वरीय संवाददाता, भागलपुर महात्मा गांधी की 68वीं पुण्य तिथि पर शुक्रवार को विश्व कुष्ठ दिवस के मौके पर लेप्रा सोसाइटी, दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल, केनरा बैंक और जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से जागरूकता रैली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement