10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैलेंडर बॉय बन सुर्खियों का केंद्र बना विभोर

सेकेंडों में दे देता है दिन व तारीख का जवाबमनोविज्ञान के ज्ञाता भी आश्चर्यचकितस्कूली शिक्षकों से लेकर कॉलेज, विवि के प्रोफेसर भी हैं हतप्रभप्रभारी मंत्री दुलालचंद्र गोस्वामी भी मिले सात वर्षीय बालक सेफोटो: 30 पूर्णिया 19परिचय: प्रभारी मंत्री के साथ विभोर प्रतिनिधि, पूर्णियासात वर्षीय बालक विभोर इन दिनों पूर्णिया में कैलेंडर बॉय के नाम से […]

सेकेंडों में दे देता है दिन व तारीख का जवाबमनोविज्ञान के ज्ञाता भी आश्चर्यचकितस्कूली शिक्षकों से लेकर कॉलेज, विवि के प्रोफेसर भी हैं हतप्रभप्रभारी मंत्री दुलालचंद्र गोस्वामी भी मिले सात वर्षीय बालक सेफोटो: 30 पूर्णिया 19परिचय: प्रभारी मंत्री के साथ विभोर प्रतिनिधि, पूर्णियासात वर्षीय बालक विभोर इन दिनों पूर्णिया में कैलेंडर बॉय के नाम से सुर्खियों के केंद्र में है. पूर्णिया के किड जी प्ले स्कूल के यूकेजी का छात्र विभोर सबके लिए आश्चर्य बना हुआ है. मनोविज्ञान के ज्ञाता भी उसके जवाब से आश्चर्यचकित हैं. स्कूली शिक्षकों से लेकर महिला कॉलेज के मनोविज्ञान के शिक्षक डॉ हैदर, बीएचयू के डॉ सत्य गोपाल भी उससे किये सवालों का उत्तर सेकेंडों में प्राप्त कर हतप्रभ हैं. विलक्षण प्रतिभा का है धनीसूबे के कैबिनेट मंत्री सह प्रभारी मंत्री दुलालचंद्र गोस्वामी ने भी बीते 26 जनवरी को विभोर से मिल कर कई सवाल पूछे, जिसमें उन्होंने आगामी 1 मई के कैलेंडर का दिन पूछा और महज कुछ सेकेंड में विभोर ने सही जवाब दे दिया. मौजूद लोगों ने बताया कि विभोर महज कुछ सेकेंडों में करीब दो सौ दिन व तारीख का जवाब सामने वालों को दे देता है. लोग नन्ही सी उम्र में इस विलक्षण प्रतिभा को जाननेवाले विभोर से फोन पर भी जानकारी हासिल करने में लगे हैं. विभोर का परिचयपूरा नाम-विभोर भारद्वाज जन्म-26 सितंबर 2007 उम्र-7 साल 4 महीना पिता-राजेंद्र पाठक माता-वंदना पाठक शिक्षा-यूकेजी प्ले स्कूलनिवास-टैक्सी स्टैंड रोड पूर्णिया प्रतिभा-2014 से 2016 तक के किसी भी दिन व तारीख का जवाब महज कुछ सेकेंडों में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें