भागलपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने इस बोर्ड से मान्यताप्राप्त सभी स्कूलों को अपनी-अपनी वेबसाइट तैयार करने को कहा है.
स्कूल द्वारा नौवीं व 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का पंजीयन वेबसाइट के जरिये ही होगा. सीबीएसइ ने 17 जून को जारी निर्देश में स्पष्ट किया है कि जो स्कूल वेबसाइट तैयार नहीं करेंगे, वे छात्र-छात्राओं का पंजीयन नहीं कर पायेंगे. इसमें स्कूल व इसके प्रबंधन के बारे में जानकारी उपलब्ध की जायेगी.
वेबसाइट पर स्कूल को मिली मान्यता की स्थिति, बुनियादी सुविधा की विवरणी, शिक्षकों के नाम व पद, वर्गवार छात्र-छात्राओं की संख्या, प्रबंधन समिति की विवरणी उपलब्ध करायी जायेगी. यह भी निर्देश दिया गया है कि हर साल 15 सितंबर से पहले स्कूल द्वारा तैयार वार्षिक रिपोर्ट वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा.