भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी गनौरी यादव की 35 वर्षीया गर्भवती पत्नी राबड़ी देवी को 11 जुलाई की शाम चार बजे उसके गोतिया नज्जो यादव, छट्ठ यादव, मोनू यादव आदि ने बेरहमी से पीटा.
राबड़ी का दोष सिर्फ इतना था कि उसने अपने परवल के खेत में मवेशी चराने से मना किया था. राबड़ी की सास उर्मिला देवी ने पोस्टमार्टम हाउस में बताया कि राबड़ी को चिंताजनक अवस्था में आदमपुर थाना क्षेत्र की चिकित्सक दीप्ति सिन्हा के यहां भरती कराया गया था, जहां सोमवार की शाम छह बजे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी.
उसके बाद चिकित्सक ने ऑपरेशन कर मृत बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन उसकी पुतोहू की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. महिला के बयान पर लोदीपुर थाना में मामला दर्ज कर नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया.