भागलपुर में बोले उद्योग मंत्रीसंवाददाता, भागलपुरबिहार में सबसे बड़ी समस्या जमीन की है. सरकार के जो इंडस्ट्रियल पार्क हैं, वो पहले से ही फुल हैं. ऐसे में सरकार किसानों और व्यवसायियों से अनुरोध कर रही है कि वे खुद का इंडस्ट्रियल पार्क बनायें. लेकिन पार्क का न्यूनतम क्षेत्रफल 25 एकड़ से कम नहीं हो. बिहार औद्योगिक नीति के तहत ये योजना बिहार सरकार लेकर आयी है. इसमें ऐसे व्यक्ति जिनकी जमीन होगी, उनको कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट का 30 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में दिया जायेगा. इसकी अधिकतम राशि 50 करोड़ होगी. उक्त बातें प्रदेश के उद्योग मंत्री डॉ भीम सिंह ने बुधवार को होटल अशोका ग्रांड में निजी औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए आयोजित रोड शो के बाद कही. इससे पहले उद्योग मंत्री डॉ सिंह, उद्योग विभाग के निदेशक आर लक्ष्मण, ओम आस्था ग्रुप के एमडी शैलेंद्र प्रताप, उद्योग मित्र के सीइओ विमल कुमार व जिला उद्योग केंद्र के जीएम रामचंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसी दौरान अतिथियों को अंग वस्त्र व अंग क्षेत्र की लोक कला मंजूषा पेंटिंग भेंट की गयी. इस दौरान मंच का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक डॉ विजय कुमार मिश्र ने व धन्यवाद ज्ञापन जिला उद्योग केंद्र के जीएम रामचंद्र सिंह ने किया. इस मौके पर इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ, रमन साह, लक्ष्मी नारायण डोकानिया, सीए प्रदीप झुनझुनवाला, पूर्व मेयर सह चेंबर कार्य समिति सदस्य डॉ वीणा यादव, मनोज पांडेय, पार्षद संतोष कुमार, प्रो सुबोध विश्वकर्मा, आरटीआइ एक्टिविस्ट अजीत सिंह, महिला उद्यमी शबाना दाऊद, बनवारी लाल खेतान समेत उद्यमी, व्यवसायी व किसान उपस्थित थे.
इंडस्ट्रियल पार्क के लिए 50 करोड़ सब्सिडी : भीम सिंह
भागलपुर में बोले उद्योग मंत्रीसंवाददाता, भागलपुरबिहार में सबसे बड़ी समस्या जमीन की है. सरकार के जो इंडस्ट्रियल पार्क हैं, वो पहले से ही फुल हैं. ऐसे में सरकार किसानों और व्यवसायियों से अनुरोध कर रही है कि वे खुद का इंडस्ट्रियल पार्क बनायें. लेकिन पार्क का न्यूनतम क्षेत्रफल 25 एकड़ से कम नहीं हो. बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement