14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटी टॉक्सिक न्यूट्रीएंट सुरक्षित व स्वास्थ्यवर्द्धक

फोटो बीएयू : आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने बताया एंटी टॉक्सिक पोषक तत्व का महत्व – नयी दिल्ली की कंपनी ने बिहार कृषि कॉलेज में स्मार्ट एंटी टॉक्सिक न्यूट्रीएंट पर दिया प्रस्तुतीकरण प्रतिनिधि,सबौर. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में बुधवार को आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने एंटी टॉक्सिक पोषक तत्व का प्रस्तुतीकरण दिया. वैज्ञानिक नयी दिल्ली […]

फोटो बीएयू : आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने बताया एंटी टॉक्सिक पोषक तत्व का महत्व – नयी दिल्ली की कंपनी ने बिहार कृषि कॉलेज में स्मार्ट एंटी टॉक्सिक न्यूट्रीएंट पर दिया प्रस्तुतीकरण प्रतिनिधि,सबौर. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में बुधवार को आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने एंटी टॉक्सिक पोषक तत्व का प्रस्तुतीकरण दिया. वैज्ञानिक नयी दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी की ओर से बीएयू में आये थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी ने की. वैज्ञानिकों ने प्रोजेक्टर पर एंटी टॉक्सिक न्यूट्रीएंट के माध्यम से जानवरों, मिट्टी व पानी को विष रहित करने की जानकारी दी. आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक के मि बोजोन ने एंटी टॉक्सिक पोषक तत्व प्रौद्योगिकी की विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि इसका उपयोग कर हम सुरक्षित व स्वास्थ्य वर्धक खाद्य पदार्थ उत्पादन कर सकते हैं. क्या है इस तत्व की उपयोगिताआस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक मि बोजोन बोरो, मि मिलिओस स्टेनसेविक, मि वरूण अरोरा और मि राहुल अग्रवाल ने भी एंटी न्यूट्रीएंट पोषक तत्व की जानकारी देते हुए बताया कि इस पोषक तत्व के उपयोग करने से लोगों को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी. इसके माध्यम से 90 प्रतिशत मृदा व 50 प्रतिशत प्रदूषित पानी को बेहतर बनाया जा सकता है. यह किसी भी प्रकार के अवशिष्ट पदार्थों के भंडारीकरण करने में सहायक है. कार्यक्रम में डीन एजी डॉ आरएन शर्मा, डीन पीजी डॉ बीसी साहा, निदेशक अनुसंधान डॉ रवि गोपाल सिंह, प्राचार्य डॉ एम कुमार, रजिस्टार डॉ सीएल मौर्य, अध्यक्ष उद्यान वी बी पटेल, पीआरओ डॉ अभय मानकर सहित कई अन्य पदाधिकारी व छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें