14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास

भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के सकरूल्लाहचक में रविवार अल सुबह उदय पंडित के घर में अपराधियों ने आग लगा दी और दरवाजे पर बाहर से ताला जड़ दिया. उदय व उसका सारा परिवार घर के भीतर सो रहा था. आग लगने की भनक मिलते ही सारे लोग छप्पर फाड़ कर किसी तरह बाहर निकले और […]

भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के सकरूल्लाहचक में रविवार अल सुबह उदय पंडित के घर में अपराधियों ने आग लगा दी और दरवाजे पर बाहर से ताला जड़ दिया. उदय व उसका सारा परिवार घर के भीतर सो रहा था. आग लगने की भनक मिलते ही सारे लोग छप्पर फाड़ कर किसी तरह बाहर निकले और अपनी जान बचायी. अगलगी में उदय की बकरी जल गयी. मामले की शिकायत लेकर उदय जब थाने गये तो वहां केस दर्ज नहीं किया.

इसके बाद पीड़ित परिवार सीधे एसएसपी आवास पहुंच गया, जहां उन्होंने मामले की जानकारी दी. अगलगी में आधा घर जल कर राख हो गया. इसमें हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. उदय ने आग लगाने का आरोप मोहल्ले के ही कृष्णा यादव, निर्भय यादव और विनय यादव पर लगाया है. घर के भीतर उदय पंडित, उनकी पत्नी और तीन बच्चे सो रहे थे.

बुधवार को भी हुआ था विवाद. उदय ने बताया कि बुधवार को भी उक्त लोगों से विवाद हुआ था. वे लोग घर में घुस कर जान मारने की धमकी दी थी. किसी तरह उदय भाग कर बबरगंज थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दी. पुलिस ने सभी आरोपियों को चेतावनी दी कि दोबारा ऐसी गलत न हो. सभी को थाने से पीआर बांड पर छोड़ा गया. इसके बाद पुन: अगलगी की घटना को अंजाम दिया गया. पूर्व में कृष्णा और विनय पर सीआरपीसी 107 के तहत कार्रवाई की गयी थी.
बकरी से कारण बची जान
उदय ने बताया कि तीनों आरोपियों ने केरोसिन डाल कर फूस के छप्पर में आग लगा दी. आग देख घर के भीतर बंधी बकरी मिमियाने लगी. मिमियाने की आवाज सुन कर उदय की नींद खुल गयी. इसके बाद वह दरवाजा खोलने का प्रयास करने लगा. लेकिन दरवाजे पर बाहर से ताला लगा दिया गया था. इसके बाद बांस की टटरी को तोड़ कर उदय बाहर निकला. फिर पत्नी और बच्चे को किसी तरह बाहर निकला. आग की लपट देख मोहल्ले के लोग जुट गये. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही बबरगंज थानेदार राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें