भागलपुर: तिलकामांझी थाना अंतर्गत जेवी वर्मा लेन में रविवार की रात निर्मला देवी उर्फ लीला माय व बहू गुड़िया देवी के बीच कमरे में सामान रखने को लेकर झगड़ा हो गया. बात बढ़ने पर लीला माय ने पास के रूपेश साह के घर पहुंच कर बहू की शिकायत की. पीड़ित महिला ने बताया कि घर के एक कमरे में पूजा का सामान रख रहे थे, तो बहू ने सामान रखने से मना कर दिया और उस कमरा में ताला जड़ दिया.
युवक रूपेश साह झगड़ा की पंचायती करने लीला माय के घर पहुंचे. झगड़ा कर रही गुड़िया देवी और उसकी बेटी काजल को शांत रहने को कहा. कमरा में लगा ताला खोलने की बात कह कर गुड़िया देवी को सामान रखने के लिए कहा. बात नहीं मानने पर रूपेश साह ने उस कमरा का ताला तोड़ दिया. इसी बात को लेकर मां गुड़िया देवी व बेटी काजल ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
रूपेश साह ने पुलिस को बताया कि काजल कुमारी के कहने पर दो मोटर साइकिल पर उसके चार दोस्त रात करीब नौ बजे घर से कुछ दूरी पर हथियार के साथ पहुंचे. हथियार का भय दिखाया. हथियार के डर से शोर मचाने पर बाइक से आये अपराधी भाग निकले. स्थानीय लोगों ने बताया कि जो युवक हथियार लेकर आया था, वह बरहपुरा का रहनेवाला है. सामने आने पर पहचान लेंगे.
स्थानीय लोगों का आरोप था कि घटना को लेकर संबंधित थाना को कई बार फोन किया लेकिन पुलिस काफी देर बाद पहुंची. इधर, गुड़िया देवी ने कहा कि सास के साथ उनका कोई झगड़ा नहीं हुआ है. रूपेश बेवजह मामले को तूल दे रहे हैं. उसके घर पर किसी बाहरी लड़के का आना जाना नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.