17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगोत्री परिवारों ने किया ठाढ़ी व्रत

कहलगांव. गंगा के किनारे बसे कहलगांव के कई गांवों के गंगोत्री परिवारों ने भगवान सूर्य की उपासना का पर्व ठाढ़ी व्रत किया. प्रखंड के खवासपुर, किशनदासपुर, रोहिया, काली प्रसाद, टपुआ, बुद्धुचक आदि गांवों के लोग रविवार को सुबह से पूजा-पाठ कर दोपहर से खड़े रहकर व्रत को पूरा किया. इस दौरान गंगा में स्नान करने […]

कहलगांव. गंगा के किनारे बसे कहलगांव के कई गांवों के गंगोत्री परिवारों ने भगवान सूर्य की उपासना का पर्व ठाढ़ी व्रत किया. प्रखंड के खवासपुर, किशनदासपुर, रोहिया, काली प्रसाद, टपुआ, बुद्धुचक आदि गांवों के लोग रविवार को सुबह से पूजा-पाठ कर दोपहर से खड़े रहकर व्रत को पूरा किया. इस दौरान गंगा में स्नान करने के बाद भींगे कपड़े पहनकर खड़े रहने की परंपरा है. व्रती शोभाकांत सिंह ने बताया कि सूर्य अस्त होने के बाद पार्वण किया जाता है. पार्वण के समय व्रती तिल एवं लाइ आदि को खाते हैं. इस अवसर पर नाट्य कला मंच किशनदासपुर में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरीकहलगांव. अनुमंडल के विभिन्न जगहों पर 26 जनवरी की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अनुमंडल स्तरीय कार्यक्रम के लिए शारदा पाठशाला के मैदान पर पूरी तैयारी हो गयी है. सभी शिक्षण संस्थानों, विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी कार्यालयों में सुबह तिरंगा फहराया जायेगा. अनुमंडलाधिकारी, डीसीएलआर, एएसपी, बीडीओ, सीओ एवं अन्य पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण करने के उपरांत अलग-अलग महादलित बस्तियों में जाकर वहां के एक सबसे बुजुर्ग व्यक्ति से अपनी उपस्थिति में झंडा फहरायेंगे. एनटीपीसी परियोजना के उत्तराणी स्पोर्ट्स फिल्ड पर एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक ध्वजारोहण करेंगे. यहां भी स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे. शाम में प्रशासन एवं नागरिकों के बीच दोस्ताना मैच होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें