17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्ति स्थापना के साथ चार दिवसीय मेला शुरू

घोघा. घोघा बाजार ग्राम स्थित रामजानकी मंदिर के प्रांगण में सरस्वती प्रतिमा की स्थापना के साथ ही चार दिवसीय मेला शुरू हो गया है. यहां दंगल का भी आयोजन किया गया है. सरस्वती पूजा समिति के अध्यक्ष प्रताप यादव ने बताया कि पूजा समिति अपना 121वां वार्षिकोत्सव मना रहा है. उन्होंने बताया कि मेले में […]

घोघा. घोघा बाजार ग्राम स्थित रामजानकी मंदिर के प्रांगण में सरस्वती प्रतिमा की स्थापना के साथ ही चार दिवसीय मेला शुरू हो गया है. यहां दंगल का भी आयोजन किया गया है. सरस्वती पूजा समिति के अध्यक्ष प्रताप यादव ने बताया कि पूजा समिति अपना 121वां वार्षिकोत्सव मना रहा है. उन्होंने बताया कि मेले में शांति व्यवस्था कायम के लिए तथा शराबियों एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पूजा समिति में सदस्यों की संख्या बढ़ा दी गयी है. अध्यक्ष प्रताप यादव ने बताया कि प्रत्येक रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन व नाटक का मंचन होगा. दिन में कुश्ती का आयोजन किया गया है. इसमें यूपी, आरा, यूपी, पटना, बनारस, रांची, दिल्ली एवं क्षेत्रीय पहलवान भाग लेंगे. कुश्ती 25 से 27 जनवरी तक होगी. 27 जनवरी को फाइनल मुकाबला होगा. मेला को सफल बनाने में रामदेव चौधरी, अवध बिहारी दुबे, आनंद शंकर अवस्थी, पप्पू यादव, बबलू यादव, संतोष दुबे, मनकु पाठक सहित अन्य कार्यकर्ता लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें