Advertisement
छात्रों को निराश करेगी विज्ञान शिक्षकों की कमी
भागलपुर : जिले के सरकारी प्लस टू स्कूल में 11वीं के उन छात्रों को नामांकन के समय निराशा हाथ लगेगी, जो विज्ञान के क्षेत्र में कैरियर बनाने की सोच रहे हैं. वजह, अधिकतर प्लस टू स्कूलों में विज्ञान (केमिस्ट्री, फिजिक्स व गणित) शिक्षकों की कमी है. कुछ स्कूलों में बॉटनी व जूलॉजी विषय के भी […]
भागलपुर : जिले के सरकारी प्लस टू स्कूल में 11वीं के उन छात्रों को नामांकन के समय निराशा हाथ लगेगी, जो विज्ञान के क्षेत्र में कैरियर बनाने की सोच रहे हैं. वजह, अधिकतर प्लस टू स्कूलों में विज्ञान (केमिस्ट्री, फिजिक्स व गणित) शिक्षकों की कमी है.
कुछ स्कूलों में बॉटनी व जूलॉजी विषय के भी शिक्षक नहीं हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिभा विकसित करने के मामले में प्लस टू स्कूल कितना समृद्ध है.
कला संकाय में भी स्थिति बेहतर नहीं . प्लस टू स्कूलों में कला संकाय के कई वैसे विषयों के शिक्षक नहीं हैं, जिसे पढ़ने के लिए छात्रों में अधिक आकर्षण रहता है. मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और अंगरेजी के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कई स्कूल इंतजार कर रहे हैं.
विज्ञान प्रदर्शनी में भी नहीं जुटती भीड़. समय-समय पर विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान गोष्ठी, विज्ञान पर आधारित नाटक, महान वैज्ञानिकों की जयंती व पुण्यतिथि, विज्ञान मेला आदि का आयोजन शिक्षा विभाग की ओर से किया जाता है. किसी भी विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन में सभी स्कूलों के प्रतिभागियों का जुटना तो दूर, अधिकतर स्कूलों के प्रतिभागियों की इसके प्रति निराशा ही दिखती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement