कहलगांव. गणतंत्र दिवस पर अनुमंडल स्तरीय कार्यक्रम के समारोह स्थल शारदा पाठशाला के मैदान पर अभ्यासरत विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के कैडेट की टुकडि़यों का निरीक्षण अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी व एएसपी नीरज कुमार सिंह ने किया. पदाधिकारीद्वय ने राष्ट्रीय गीत गायन के पूर्वाभ्यास का भी जायजा लिया. शारदा पाठशाला इंटर हाइस्कूल, गुरु कृपा एकेडमी, सरस्वती विद्या मंदिर के कैडेट, शारदा पाठशाला, गणपत सिंह उच्च विद्यालय, सरसहाय बालिका उच्च विद्यालय व शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय की कुल सात टुकडि़यां पैरेड में भाग लेंगी. कैडेटों ने एसडीओ की गाड़ी के साथ चल कर सलामी देते हुए पूर्वाभ्यास किया. इस अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी प्रो राजकुमार साह, प्रवीण कुमार राणा, संजीव कुमार, पंकज गुप्ता, नीरज कुमार गुप्ता, राजीव कुमार सिन्हा, शिक्षक शारदा पाठशाला, अंजनी बाबू एवं कैडेट के प्रशिक्षक में आलोक कुमार आदि उपस्थित थे. अभाविप ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायीकहलगांव. अभाविप के स्थानीय कार्यालय में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार चौधरी, नगर मंत्री विकास कुमार ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर दुर्गेश मिश्रा, संदीप यादव, प्रवीण कुमार, अविकास कुमार, अंकित कुमार, राजीव झा, शुभम कुमार, ब्रजेश कुमार, मिथुन कुमार, आनंद कुमार, विजय मधुकर आदि उपस्थित थे.
गणतंत्र दिवस की तैयारी का एसडीओ ने लिया जायजा
कहलगांव. गणतंत्र दिवस पर अनुमंडल स्तरीय कार्यक्रम के समारोह स्थल शारदा पाठशाला के मैदान पर अभ्यासरत विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के कैडेट की टुकडि़यों का निरीक्षण अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी व एएसपी नीरज कुमार सिंह ने किया. पदाधिकारीद्वय ने राष्ट्रीय गीत गायन के पूर्वाभ्यास का भी जायजा लिया. शारदा पाठशाला इंटर हाइस्कूल, गुरु कृपा एकेडमी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement