21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टायर जला कर क्षेत्र वासियों ने जताया आक्रोश

भागलपुर: बिजली-पानी को लेकर इशाकचक मोहल्ले के लोग त्रहिमाम हैं. इसे लेकर रविवार को क्षेत्रवासियों ने आक्रोशित होकर भोलानाथ पुल मार्ग को जाम कर दिया. दो घंटे तक जाम रखा. पुलिस प्रशासन व बिजली अधिकारी के आश्वासन के बाद ही जाम हटा. क्षेत्रवासियों ने टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों बिजली अधिकारी, जिला प्रशासन […]

भागलपुर: बिजली-पानी को लेकर इशाकचक मोहल्ले के लोग त्रहिमाम हैं. इसे लेकर रविवार को क्षेत्रवासियों ने आक्रोशित होकर भोलानाथ पुल मार्ग को जाम कर दिया. दो घंटे तक जाम रखा. पुलिस प्रशासन व बिजली अधिकारी के आश्वासन के बाद ही जाम हटा. क्षेत्रवासियों ने टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया.

लोगों बिजली अधिकारी, जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हालांकि विरोध करने वाले लोग कांवरिया व कांवरिया गाड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं दे रहे थे. उन्हें साइड से निकाल रहे थे और अन्य वाहनों को रोक कर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे. सामाजिक कार्यकर्ता संजीव विधान और गौतम सुमन ने बताया कि यहां पर पिछले शनिवार से ट्रांसफारमर जला हुआ है.

इससे क्षेत्र अंधेरे में तो डूबा हुआ है ही, साथ ही लोगों में पेयजल संकट भी गहरा गया है. सोमवार को बिजली विभाग के एसडीओ से स्थानीय लोग मिले थे. उन्होंने ठीक कराने का आश्वासन दिया था. फिर बुधवार को भी गये. उन्होंने एसी के पास दिया. एसी ने भी जांच करा कर ठीक कराने का आश्वासन दिया था. कई बार फोन कर भी सूचना देने का प्रयास किया, लेकिन फोन उठा ही नहीं. इससे तंग आकर लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा. यहां पर 200 केबीए का ट्रांसफारमर मिलेगा तभी यह समस्या सुधरेगी.

इधर इशाकचक थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ ने सोमवार शाम तक दूसरा ट्रांसफारमर लगाने का आश्वासन दिया है. लोगों को समझा-बुझा कर विधि-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी. इससे वे लोग मान गये. इधर मोनू मिश्र, आशीष मिश्र, दिलीप कसेरा, बाबूल विवेक ने सोमवार तक ट्रांसफारमर नहीं लगने और बिजली-पानी की व्यवस्था नहीं सुधरने से फिर और उग्र आंदोलन किया जायेगा. ट्रांसफारमर लगाने के संबंध में एसडीओ पंकज कुमार के दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, रिंग होने के बाद एक बार नहीं उठाया गया, दूसरे व तीसरे बार रिंग भी बजना बंद हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें