भागलपुर: कुख्यात जुगवा शूटर के आंतक से लैलख गांव के दर्जन भर परिवारों ने अपने जान माल की सुरक्षा के लिए गांव छोड़ दिया है. रविवार सुबह से ही अधिकतर ग्रामीण भयाक्रांत हो दूसरे जगह की रुख कर रहे थे.
मुंगेर जेल से दस दिन पहले छूटे जुगवा ने गुरुवार की शाम निरंजन महलदार और उसके 16 वर्षीय पुत्र रवि कुमार महलदार का अपहरण कर लिया. इसके बाद पिता निरंजन महलदार के सामने ही बेटे रवि की हत्या कर दी.
निरंजन महलदार किसी तरह जुगवा के चंगुल से जान बचा कर भाग निकला था. लेकिन पुलिस अभी तक नहीं तो निरंजन मंडल तक पहुंच पायी है और ना ही जुगवा तक . पुलिस का कहना है कि लोग जुगवा के डर से कुछ भी बताने से इनकार रहे हैं. अभी तक मृतक का शव बरामद नहीं हो पाया है. भागलपुर के एसएसपी ने बताया था कि जुगवा की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गयी है. घटना में पीड़ित परिवार की खोजबीन कर मामले की प्राथमिकी दर्ज करवायी जायेगी.